प्रियंका गांधी का फलीस्तीन पर ऐसा विरोध कि संसद में खास बैग लेकर पहुंची, जानें क्या है पूरा मामला

News Tak Desk

19 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 19 2024 7:11 PM)

प्रियंका गांधी की झोला लटकाए ये फोटो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर इंग्लिश में Palestine लिखा हुआ था. मैसेज था-फिलिस्तीन आजाद होगा. बैग पर Palestine के साथ कुछ कलरफुल फिलिस्तीनी सिंबल इमेज बने थे जिसमें एक इमेज कटे तरबूज का भी है.

follow google news

प्रियंका गांधी की झोला लटकाए ये फोटो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर इंग्लिश में Palestine लिखा हुआ था. मैसेज था-फिलिस्तीन आजाद होगा. बैग पर Palestine के साथ कुछ कलरफुल फिलिस्तीनी सिंबल इमेज बने थे जिसमें एक इमेज कटे तरबूज का भी है. फिलिस्तीनी कल्चर में तरबूज की बहुत मान्यता है. एकजुटता दिखाने के लिए कटे तरबूज की तस्वीर, इमोजी का इस्तेमाल होता है. फिलिस्तीन के 8 प्रतीक चिह्न ऐसे हैं, जो फिलिस्तीन के कल्चर और इजराइल के विरोध को दिखाते हैं। प्रियंका के बैग पर कैफियेह, तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई, शांति का प्रतीक का कबूतर बना दिखा. बैग पर फिलिस्तीन झंडे का लाल, हरा, सफेद और काला रंग भी है. 

    follow google newsfollow whatsapp