चुनाव आयोग से लड़ाई में सिंघवी-सुरजेवाला ने जीती पहली जंग!

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जोर का झटका लगा. कांग्रेस को डबल फायदा हुआ लेकिन अगले कुछ महीनों में जो हुआ उसने देश की राजनीति पलट दी.

NewsTak Web

28 Feb 2025 (अपडेटेड: 28 Feb 2025, 05:00 PM)

follow google news

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जोर का झटका लगा. कांग्रेस को डबल फायदा हुआ लेकिन अगले कुछ महीनों में जो हुआ उसने देश की राजनीति पलट दी. पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र में माना जा रहा था कि कांग्रेस जीतने वाली है लेकिन नतीजे आए तो दोनों राज्य बीजेपी और एनडीए की जीत हो गई. शक की सुई उठी वोटर लिस्ट पर जिसमें धांधली के कई आरोप लगे. सबसे बड़ा आरोप कि लोकसभा से विधानसभा चुनाव के दौरान अचानक वोटरों की संख्या में जोरदार उछाल आया. 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp