South में हिंदी पर ऐसा घमासान | Yogendra Yadav आए सामने, क्या है पूरा मामला?

South Hindi

न्यूज तक

04 Mar 2025 (अपडेटेड: 04 Mar 2025, 08:38 PM)

follow google news

तमिलनाडु समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में हिंदी भाषा का विरोध फिर से तेज हो गया है... शुरुआत तमिलनाडु से हुई और वहीं सबसे ज्यादा विरोध भी हो रहा है... सीएम स्टालिन ने हिंदी के मुद्दे को हवा दी और अब इस पर राजनीतिक घमासान बढ़ गया है... स्टालिन ने हिंदी के लिए जो बात कही है, उस पर राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने ऐतराज जताते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है... हिंदी पर राजनीति को लेकर क्या है ये पूरा मामला? हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं... 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp