होम लोन से असेट क्रिएट होता है. रहने के लिए या इन्वेस्टमेंट करने के लिए या रेंटल इनकम के लिए होम लोन अच्छा विकल्प है लेकिन होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट होम लोन को लायबिलिटी बना देते हैं. अगर 20 साल के लिए 50 साल का लोन ले लिया तो समझ लीजिए चुकाते-चुकाने इंटरेस्ट समेत एक करोड़ से ज्यादा बैंक को दे चुके होंगे. होम लोन का बोझ जितनी जल्दी चुकेगा, घर- जमीन-जायदाद पर किए जाने इन्वेस्टमेंट उतना attractive होगा. सवाल ये है कि लाखों का लोन आदमी चुकाए कैसे? अगर लाखों रूपये की सेविंग हो रखी है तो लोन लेना ही क्यों.
ADVERTISEMENT
#Homeloan
#PF
ADVERTISEMENT