PF के पैसे से Home Loan चुकाने का ये भी एक आइडिया!

होम लोन से असेट क्रिएट होता है. रहने के लिए या इन्वेस्टमेंट करने के लिए या रेंटल इनकम के लिए होम लोन अच्छा विकल्प है लेकिन होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट होम लोन को लायबिलिटी बना देते हैं.

न्यूज तक

14 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 03:00 PM)

follow google news

होम लोन से असेट क्रिएट होता है. रहने के लिए या इन्वेस्टमेंट करने के लिए या रेंटल इनकम के लिए होम लोन अच्छा विकल्प है लेकिन होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट होम लोन को लायबिलिटी बना देते हैं. अगर 20 साल के लिए 50 साल का लोन ले लिया तो समझ लीजिए चुकाते-चुकाने इंटरेस्ट समेत एक करोड़ से ज्यादा बैंक को दे चुके होंगे. होम लोन का बोझ जितनी जल्दी चुकेगा, घर- जमीन-जायदाद पर किए जाने इन्वेस्टमेंट उतना attractive होगा. सवाल ये है कि लाखों का लोन आदमी चुकाए कैसे? अगर लाखों रूपये की सेविंग हो रखी है तो लोन लेना ही क्यों. 

Read more!

#Homeloan 
#PF

    follow google newsfollow whatsapp