VK Pandian की पत्नी Sujata ने अचानक लिया VRS, नई हलचल, क्या है अंदर की खबर?

VK Pandian Sujata

न्यूज तक

• 08:20 PM • 30 Mar 2025

follow google news

आईएएस अफसर होने के नाते 2011 में वीके पांडियन ने सीएम के निजी सचिव के तौर पर नवीन पटनायक को ज्वाइन किया था. 12 साल सरकारी ड्यूटी निभाने के बाद 2023 में बड़ा चेंज हुआ और पांडियन ने आईएएस जैसी टॉप नौकरी छोड़कर नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ज्वाइन कर ली. वो बात कुछ और है कि राजनीति में आने के बाद वीके पांडियन को कुछ हासिल हुआ नहीं उल्टा जो था वो भी गंवा दिया... पांडियन के वीआरएस लेने के डेढ़ साल बाद अब उनकी पत्नी आईएएस सुजाता कार्तिकेयन ने भी वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया, जिसे डीओपीटी यानी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंजूरी दे दी.. सुजाता वीआरएस लेकर करना क्या चाहती हैं कह नहीं सकते लेकिन इस खबर चर्चा खूब हो रही है. 
#SujataKartikeyan

Read more!

 

    follow google newsfollow whatsapp