Sonia Gandhi ने संसद में देर रात ऐसा क्या किया जो मच गया सेंसेशन!

What did Sonia Gandhi do late at night in Parliament that created a sensation?

न्यूज तक

• 06:42 PM • 04 Apr 2025

follow google news

शुक्रवार सुबह 4 बजे तक संसद चलती रही. लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी अगली सुबह तक मैराथान चर्चाएं चली और आखिरकार वक्फ संशोधन बिल पास हो ही गया. संसद में कम ही ऐसे मौके होते हैं जब चर्चाएं देर रात, यहां तक कि अगली सुबह तक चले. नंबर अपने पक्ष में हों या न हों तब भी हर सांसद की कोशिश यही रहती है कि वोट जरूर डाला जाए. अब भले ही नंबर गेम में इंडिया गठबंधन पिछड़ रहा हो, लेकिन सोनिया गांधी देर रात एक डेढ़ बजे के करीब संसद पहुंची वोट डालने.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp