पुष्पा फिल्म में एक्टर अल्लू-अर्जुन का एक डायलॉग है...झुकेगा नहीं. वे किसी सामने झुकते नहीं दिखते. वहीं रीयल लाइफ में वे सुबह का नाश्ता भी पार्किंग में आकर कर पाए. कपड़े तक नहीं बदल पाए और पुलिस उन्हें लेकर चली गई. इस गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत से न्यायिक हिरासत और हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत भले ही मिल गई हो पर गिरफ्तारी की इस चर्चा में नाम सीएम रेवंत रेड्डी का आ गया है. इधर सीएम ने इस मामले पर अपनी बात भी रख दी है....वीडियो में देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT