आज के मुख्य समाचार 02 नवंबर 2024 LIVE: किशोर ने बीजेपी, कांग्रेस, JDU समेत कई पार्टियों के लिए चुनाव में काम किया है. प्रशांत की रणनीति के तहत इन पार्टियों ने चुनाव लड़ा. अब प्रशांत किशोर ने खुलासा किया है कि वह सिर्फ सलाह देने के लिए कितने रुपए लेते थे. प्रशांत किशोर ने खुलासा किया कि वे एक चुनाव में सलाह देने के लिए 100 करोड़ से अधिक की फीस लेते थे. उन्होंने बताया कि 10 राज्यों में उनकी बनाई सरकारें चल रही हैं. बिहार उपचुनाव में जन सुराज के चार उम्मीदवार मैदान में हैं, और उन्होंने एक चुनावी रैली में यह बात कही.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:22 PM • 02 Nov 2024
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले पर क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कानपुर, उत्तर प्रदेश; जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रश्न सुरक्षा चूक का नहीं है. आप जानते हैं कि पहले कितनी आतंकवादी वारदातें होती थीं, अब पहले की तुलना में बहुत ही कम हुई हैं. हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग हैं और ऐसी परिस्थितियां वहां(जम्मू-कश्मीर) पैदा होंगी कि फिर आतंकवादी वारदातें समाप्त हो जाएंगी और जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा... जो भी घटनाएं हुई हैं वो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं... उसका जवाब दिया जा रहा है... बहुत सारे आतंकी मारे भी गए हैं."
- 10:47 AM • 02 Nov 2024
झारखंड में जीत के बाद बीजेपी का क्या होगा प्लान?
रांची, झारखंड: केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा का संकल्प है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख से अधिक खाली पदों को भरने का प्रस्ताव स्वीकृत किया जाएगा और हम कैलेंडर बना कर भर्तियां करेंगे. हमारा संकल्प है कि पेपर लीक की पूरी जांच होगी, गलत तरीके से कि गई परीक्षा निरस्त होगी. नौजवानों को न्याय मिलेगा. हम खाली पदों के अलावा 5 लाख और रोजगार के अवसर सृजित करेंगे."
- 08:33 AM • 02 Nov 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना की जड़ तक सरकार जाएगी. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. "
- 08:02 AM • 02 Nov 2024
प्रशांत किशोर ने खुद को लेकर किया एक बड़ा खुलासा
जन सुराज के संयोजक और पूर्व में चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में थे तो वह किसी भी पार्टी या नेता को केवल एक सलाह देने के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस वसूलते थे. उन्होंने यह भी कहा कि दस राज्यों में उनकी बनाई सरकार चल रही है.
ADVERTISEMENT