आज के मुख्य समाचार 5 नवंबर 2024 LIVE: जानी-मानी सिंगर शारदा सिन्हा नहीं रहीं, दिल्ली AIIMS में हुआ निधन

बृजेश उपाध्याय

04 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 6 2024 8:24 AM)

आज के मुख्य समाचार 5 नवंबर 2024 LIVE: जानमानी बॉलीवुड सिंगर और लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

आज के मुख्य समाचार 5 नवंबर 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी. रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे. त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने शेड्यूल बदल दिया है.

झारखंड में इंडिया ब्लॉक की 7 बड़ी गारंटी में आयुष्मान योजना से भी बड़ी गारंटी शामिल हो सकती है. इसके अलावा 7 किलो राशन, 450 रुपए में गैस सिलेंडर समेत कई गारंटियों का ऐलान संभव है. 

ताजा अपडेट के मुताबिक इंडिया ब्लॉक ने 7 झारखंड में 7 बड़ी गारंटियों का ऐलान कर दिया है. इसमें इनमें महिलाओं को 2500 रुपये, गरीब परिवारों के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 7 किलो राशन के अलावा आयुष्मान भारत योजना से भी बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गई है. 

छठ पर्व के दौरान बहुत बुरी खबर सामने आई है. लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं. दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया. वे वेंटिलेटर पर थीं. छठ पर्व के दौरान इस खबर ने उनके फैन्स को झकझोर कर रख दिया है. 

ऐसी खबरों के ताजा और पल-पल का अपडेट जानने के लिए बने रहिए Newstak के लाइव ब्लॉग पर... 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:24 AM • 06 Nov 2024

    शारदा सिन्हा ने बीती रात 9.20 बजे ली अंतिम सांस

    शारदा सिन्हा का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उन्होंने  बीती रात 9.20 बजे अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1962 को हुआ था. उनका जन्म सुपौल जिले के हुलसा में हुआ. उनके पिता सुखदेव ठाकुर प्रधानाध्यापक थे और बक्सर के एमपी हाई स्कूल में शारदा सिन्हा का बचपन गुजरा. शारदा सिन्हा की शादी ब्रजकिशोर सिन्हा से हुई जो शिक्षा विभाग में रीजनल डेप्युटी डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए. शारदा सिन्हा ने 1974 में पहली बार भोजपुरी गीत गाना शुरू किया. शारदा सिन्हा को 1978 में पहली पहचान छठ गीत उग हो सूरज देव से मिली. शारदा सिन्हा ने 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म में बॉलीवुड के लिए गाना गया उनका गाना कहे तोसे सजना काफी बड़ा हिट रहा. शारदा सिन्हा ने समस्तीपुर विमेंस कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अंशुमान ने ऑफिशियल फेसबुक से साझा की. 

     

  • 10:36 PM • 05 Nov 2024

    sharda sinha news update: नहीं रहीं सिंगर शारदा सिन्हा

    छठ पर्व के दौरान बहुत बुरी खबर सामने आई है. लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं. दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया. वे वेंटिलेटर पर थीं. छठ पर्व के दौरान इस खबर ने उनके फैन्स को झकझोर कर रख दिया है.

  • 07:36 PM • 05 Nov 2024

    UP से बड़ी खबर... UP PCS और RO ARO की परीक्षा की आ गई डेट

    आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.  प्रदेश के 41 जिलों में 7 और 8 दिसंबर को दो पाॅलियों में होगी पीसीएस प्री की परीक्षा.  22 और 23 दिसंबर को तीन पॉलियों में होगी आरओ-एआरओ की परीक्षा. 

  • 07:06 PM • 05 Nov 2024

    झारखंड चुनाव: यहां देखें 7 गारंटी

     

  • 07:04 PM • 05 Nov 2024

    Jharkhand election 2024 : इंडिया ब्लॉक ने 7 गारंटियों का किया ऐलान

    Jharkhand election 2024 :  इंडिया ब्लॉग ने 7 गारंटियों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम हेमंत सोरेन ने 7 गारंटियों का ऐलान किया. 1- 1932 के खतियान पर आधारित डोमिसाइल नीति, सरना धर्म संहिता (आदिवासियों के लिए) केंद्र को भेजी जाएगी. 2-  मैया सम्मान योजना के लिए 2500 रुपये, 3- एसटी के लिए आरक्षण - 28%, एससी -12, ओबीसी - 27%, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय, 4- प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन, 5-  10 लाख रोजगार सृजन, परिवारों के लिए 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 6- शिक्षा की गारंटी, 7-  धान के लिए एमएसपी बढ़ाया जाएगा 2400 रुपये से 3200 रुपये तक - वन कटाई के लिए एमएसपी में 50% की वृद्धि. 

  • 06:15 PM • 05 Nov 2024

    Jharkhand election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक की 7 गारंटियों में क्या हो सकता है?

    Jharkhand election 2024: इंडिया ब्लॉक की 7 गारंटी में 15 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान योजना से भी बड़ी योजना), प्रत्येक परिवार को 7 किलो राशन, 450 रुपये में गैस सिलेंडर और झारखंड में 24 मेडिकल कॉलेज के शामिल होने का अनुमान है. 

  • 03:22 PM • 04 Nov 2024

    सांसद डिंपल यादव ने कहा- सपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए बदली तारीखें

    समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीख (यूपी उपचुनाव के लिए) बदल गई है. कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से यह बदलाव हुआ है. अब यह 20 नवंबर को होगा. मुझे लगता है कि ये तारीखें इसलिए बदली गई हैं क्योंकि सपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यूपी और महाराष्ट्र की उन सीटों पर जहां वह चुनाव लड़ रही है."

     

  • 03:17 PM • 04 Nov 2024

    डीजीपी को हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा- देर आए, दुरुस्त आए

    महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले के चुनाव आयोग के आदेश पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "देर आए दुरुस्त आए। चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. झारखंड में की गई कार्रवाई के अनुरूप हमने भी मांग की थी. कोई भी पुलिस अधिकारी या नौकरशाह सरकार या पार्टी समर्थक नहीं होना चाहिए. उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. यह सिर्फ हमारी मांग नहीं थी. हर कोई जानता था कि क्या हो रहा था. लेकिन मुझे लगता है कि इस देरी से लिए गए फैसले से पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है."

     

  • 03:03 PM • 04 Nov 2024

    त्योहारों से चुनाव पर पड़ता असर, इसलिए बदली गईं तारीखें

    चुनाव आयोग से पार्टियों ने कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है. वहीं, केरल 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा. इससे वोटिंग पर असर पड़ता. 20 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे.

  • 02:51 PM • 04 Nov 2024

    त्योहारों के चलते तारीखों में किया गया बदलाव

    चुनाव आयोग ने विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है.

  • 02:50 PM • 04 Nov 2024

    यूपी समेत पंजाब, केरल में उपचुनाव की बदली तारीख, 14 सीटों पर 13 को नहीं होगी वोटिंग

    उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे. त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने शेड्यूल बदल दिया है. 

  • 01:36 PM • 04 Nov 2024

    अल्मोड़ा बस हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई

    15 घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है. 3 को एम्स ऋषिकेश, 1 को हल्द्वानी एयरलिफ्ट किया गया.

  • 11:45 AM • 04 Nov 2024

    उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया सहायता राशि देने का ऐलान

    अल्मोड़ा बस हादसे में बड़ा अपडेट आया सामने. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को उत्तराखंड सरकार देगी 4 लाख की सहायता राशि और घायल पीड़ितों को एक लाख रूपए दिया जाएगा.

     

  • 11:36 AM • 04 Nov 2024

    हादसे वाली जगह का वीडियो आया सामने

     

  • 11:31 AM • 04 Nov 2024

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस हादसे में 20 लोगों की मौत, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

     

  • 09:32 AM • 04 Nov 2024

    Jharkhand election 2024 : झारखंड में चुनाव से पहले बीजेपी ने किया बड़ा खेला

    बीजेपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक को शुरू से ही भाजपा में शामिल कराने का प्रयास कर रही थी. कुछ दिन पहले रांची बुलाया भी गया था, लेकिन रास्ते में उन्हें पुलिस के द्वारा डिटेल कर लिया गया था. गौरतलब हो कि मंडल मुर्मू 1855 में हुए संथाल हूल क्रांति के नायक अमर शहीद सिद्धू कान्हू के वंशज हैं. सिद्धू कान्हू ने जल-जंगल-जमीन के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. उसके वंशज को भाजपा अपने पाली में लाकर आदिवासियों में मैसेज देने का प्रयास कर रही है, कि जिस जमीन-जल-जंगल जमीन के सुरक्षा की बात हेमंत सोरेन करते हैं उसे पर उन शहीद के वंशज ही विश्वास नहीं करते हैं जिसका परिणाम है कि मंडल मुर्मू पाला बदलकर भाजपा की नीतियों का समर्थन किया है.- इनपुट: प्रवीण कुमार 

     

  • 09:30 AM • 04 Nov 2024

    Jharkhand election 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा भाजपा का दामन

    बरहेट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मुर्मू मंडल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने देवघर स्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर भाजपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. मालूम हो कि पिछले दिनों ही मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल होने के लिए रांची आ रहे थे, पर बीच रास्ते में ही डुमरी पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया था. कुछ देर के बाद मुर्मू की तलाशी लेकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. हालांकि उस समय झामुमो ने मुर्मू को छोड़े जाने का विरोध किया था. - इनपुट: प्रवीण कुमार
     
     

follow google newsfollow whatsapp