लाइव

आज के मुख्य समाचार 26 अगस्त 2024 LIVE: बीजेपी ने J&K के लिए जारी लिस्ट वापस लेने के बाद, जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

आज के मुख्य समाचार (Aaj Ki Taaja Khabar), Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसे वापस ले लिया गया है.

NewsTak

अभिषेक

26 Aug 2024 (अपडेटेड: 26 Aug 2024, 01:15 PM)

follow google news

आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

Read more!

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था. जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:14 PM • 26 Aug 2024

    बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की नई सूची

    बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की. पार्टी ने कहा है कि पहले की सूची में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए आए नामों पर विचार नहीं किया जाएगा. 

     

  • 11:58 AM • 26 Aug 2024

    बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों की सूची वापस ली

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट वापस ले ली है. उसमें कुछ बदलाव के बाद फिर से जारी होगी. आपको बता दें कि, पार्टी ने अभी थोड़ी देर पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. लिस्ट में पार्टी ने पहले चरण (18 सितंबर) के लिए 15 उम्मीदवार, दूसरे चरण (25 सितंबर) के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण (1 अक्टूबर) के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 

     

  • 11:45 AM • 26 Aug 2024

    लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. नए जिले, अर्थात् जास्कर , द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएगा. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

     

  • 11:30 AM • 26 Aug 2024

    बीजेपी की पहली लिस्ट में ये है समीकरण

    1- जम्मू की मुस्लिम बहुल सीटों सहित 14 मुसलमानों को टिकट मिला है.
    2- कश्मीर घाटी की सीटों से दो कश्मीरी पंडितों अनंतनाग ईस्ट-शांगस से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को टिकट मिला है.
    3- बीजेपी ने किश्तवाड़ से शगुन परिहार को टिकट दिया है.
    4- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 4 सीटों से 4 दलितों को टिकट. 
    5- पहली सूची में प्रमुख नाम गायब है. डॉ. निर्मल सिंह को बिलावर से और सत शर्मा को जम्मू पश्चिम से हटा दिया गया है.

  • 10:51 AM • 26 Aug 2024

    पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे

     

  • 10:50 AM • 26 Aug 2024

    कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे

     

  • 10:49 AM • 26 Aug 2024

    ये है 44 उम्मीदवारों की लिस्ट

    बीजेपी ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की. अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे. 

     

follow google newsfollow whatsapp