आज के मुख्य समाचार 5 सितंबर 2024 LIVE: 'नरेंद्र मोदी को सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए'- राहुल गांधी

अभिषेक

05 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 5 2024 3:52 PM)

आज के मुख्य समाचार (Aaj Ki Taaja Khabar), Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: बीते दिन राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जन सभा की जहां उन्होंने कहा कि, आपके राज्य का दर्ज जबरदस्ती छिन लिया गया.

महाराष्ट्र की रैली में राहुल गांधी

महाराष्ट्र की रैली में राहुल गांधी

follow google news

आज के मुख्य समाचार 5 सितंबर 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:49 PM • 05 Sep 2024

    नरेंद्र मोदी के माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सभा के दौरान कहा, 'यहां कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूट गई. इसके बाद नरेंद्र मोदी जी ने कहा- 'मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं.' उनके माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं-

    • इस मूर्ति का कान्ट्रैक्ट RSS के किसी व्यक्ति को दिया गया हो... शायद प्रधानमंत्री कह रहे हों कि मुझे इसका कान्ट्रैक्ट मेरिट पर देना चाहिए था. 

    • मूर्ति के बनने में भ्रष्टाचार हुआ हो... शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं. 

    • आपने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई, लेकिन ये ध्यान नहीं दिया कि वो खड़ी रहे. 

    नरेंद्र मोदी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. उन्हें सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए. 

     

  • 01:59 PM • 05 Sep 2024

    संजौली मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ हिमाचल में हो रहा विरोध प्रदर्शन

    हिमाचल में भाजपा कार्यकर्ताओं, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने संजौली मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ शिमला में विरोध प्रदर्शन कर रहे है. 

     

  • 01:35 PM • 05 Sep 2024

    जेजेपी और आजाद समाज पार्टी हरियाणा को एक युवा सरकार देगी: दुष्यंत चौटाला

    हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले उन्होंने कहा, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी हरियाणा को एक युवा सरकार देगी. हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुझे लगता है कि त्रिशंकु विधानसभा होगी और चाबी (जेजेपी का पार्टी चिन्ह) ताला खोलेगी. 

     

  • 01:33 PM • 05 Sep 2024

    पार्टी आलाकमान करेगा AAP-कांग्रेस गठबंधन पर फैसला

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'यह कांग्रेस नेतृत्व तय करेगा.'

     

  • 01:31 PM • 05 Sep 2024

    जब मैं शिक्षा मंत्री था तो मुझे हमेशा शिक्षक दिवस के आयोजनों का इंतजार रहता था: सिसौदिया

    शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम शिक्षक पुरस्कार समारोह में AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तो मुझे हमेशा शिक्षक दिवस के आयोजनों का इंतजार रहता था. इसलिए जब इस बार मुझे आमंत्रित किया गया, तो मैंने यहां आने की पूरी कोशिश की. जिन शिक्षकों को यहां पुरस्कृत किया जा रहा है, वे बदले में हमें भी पुरस्कृत कर रहे हैं. आज उन्हें सम्मान देने का अवसर पाकर मुझे अच्छा लग रहा है.'

     

  • 01:23 PM • 05 Sep 2024

    पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ा VAT

    पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) बढ़ाया गया. पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे बढ़ा वैट. 

  • 01:02 PM • 05 Sep 2024

    'तेजस्वी यादव अपने समय को याद कर लें कि तब कैसा खौफ का माहौल था'

    राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार का क्राइम डाटा जारी करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'तेजस्वी यादव अपने समय को याद कर लें कि तब कैसा खौफ का माहौल था. जब उनके पिता और माता सत्ता में थे. जैसे ही उनकी(राजद) सरकार आती है तो बिहार में खौफ करने वाले सड़कों पर कैसा नाच करते हैं लोगों ने भी देखा है.'

  • 12:03 PM • 05 Sep 2024

    खड़गे और राहुल गांधी ने वसंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि अर्पित की

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वसंतराव चव्हाण को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

     

  • 11:57 AM • 05 Sep 2024

    हरियाणा में AAP को नहीं मिलेंगे वोट: ओम प्रकाश धनखड़

    आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, 'मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं कि मुझे फिर से बादली विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने लगातार 10 वर्षों का काम देखा है. मुझे घोषणा पत्र बनाने का काम भी मिला है. AAP और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों पर उन्होंने कहा, 'दिल्ली में लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस का गठबंधन था, सभी 7 सीटों पर भाजपा को जीत मिली. AAP को वोट नहीं मिलेंगी. इनका खाता नहीं खुलेगी. जो पानी नहीं देता, हरियाणा के लोग उसे पसंद नहीं करता.'

     

  • 11:47 AM • 05 Sep 2024

    'वक्फ संशोधन बिल पर केरल के मुस्लिम संगठनों की है कड़ी आपत्ति'

    वक्फ संशोधन बिल जेपीसी के चेयरमैन और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल से मुलाकात पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, 'केरल के विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से इस बिल पर कड़ी आपत्ति है. वे इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 25 से ज्यादा संगठन आए थे. हमें और उनके प्रस्ताव और संशोधन प्रस्तुत किए, इसलिए मैंने उनका ज्ञापन लिया और उनके अवलोकन पर विचार करने के लिए इसे जेपीसी अध्यक्ष को सौंप दिया.'

     

  • 11:36 AM • 05 Sep 2024

    नौशेरा से बीजेपी उम्मीदवार रविंदर रैना ने किया नामांकन

    जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने अपने नामांकन पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में इस समय जबरदस्त जोश और जुनून है. जम्मू हो या कश्मीर, नौशेरा से लेकर कोई भी क्षेत्र हो, हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता इस समय चुनाव अभियान में भाग ले रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. आज हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़कर मेरे नामांकन में शामिल होने के लिए सामने आया है. यह जनसैलाब गवाही दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले समय में सरकार भाजपा की है.'

     

  • 11:33 AM • 05 Sep 2024

    जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है वहां उन्होंने झूठे वादे ही किए हैं: भाजपा नेता कंवर पाल गुज्जर

    आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जगाधरी विधानसभा से टिकट मिलने पर भाजपा नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा, 'निश्चित तौर पर जनता का आशीर्वाद मिलेगा. मैं हरियाणा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. कांग्रेस को भी पता है कि उसकी कोई लहर नहीं है. विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था तक जहां कांग्रेस ने भेदभाव किया था उसे जनता भूली नहीं है. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है वहां उन्होंने झूठे वादे ही किए हैं.'

  • 11:30 AM • 05 Sep 2024

    नांदेड़ में वसंत चव्हाण के परिवार से मिले राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नांदेड़ से कांग्रेस सांसद स्वर्गीय वसंतराव चव्हाण के परिवार से मुलाकात की. आपको बता दें कि, वसंत चव्हाण का लंबी बीमारी के बाद 26 अगस्त 2024 को निधन हो गया. 

     

  • 10:47 AM • 05 Sep 2024

    सिंगापुर में एक तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खुलेगा: PMO

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएमओ ने घोषणा की कि सिंगापुर में एक तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खुलेगा. तमिल भाषा, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने और बनाए रखने के लिए सिंगापुर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की घोषणा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद.'

     

  • 10:46 AM • 05 Sep 2024

    'उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर का जो दुरुपयोग हुआ है सुप्रीम कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया है'

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं उन्होंने जो सवाल उठाए हैं उसका जवाब सरकार को देना चाहिए. स्थिति स्पष्ट होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर का जो दुरुपयोग हुआ है सुप्रीम कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया है. बुल्डोजर तभी चल सकता है जब किसी कोर्ट का आदेश हो.'

  • 10:44 AM • 05 Sep 2024

    महाराष्ट्र में MVA को बहुमत मिल रहा है: संजय राउत

    शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'जनता के मन में जो चेहरा है जनता उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी. कौन कितनी सीटें जीत रहा है यह बाद में तय होगा लेकिन यह तय है कि MVA को बहुमत मिल रहा है. हमारा पहला काम है इस भ्रष्ट सरकार को हटाना. उसके बाद हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं.'

     

  • 10:28 AM • 05 Sep 2024

    ये सरकार पूरी तरह से विफल है: UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'उत्तर प्रदेश आज बहुत विकट परिस्थितियों में है. 69,000 शिक्षक रोज अपनी मांग के लिए कभी केशव प्रसाद मौर्य तो कभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का घर घेर रहे हैं लेकिन फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है फिर भी झूठे वादे कर रही है. बहराइच में भी भेड़िए का आतंक है. मैं कल वहां गया था. भेड़िए ने जिसे मार डाला उनके परिवार को भी कोई सहयोग नहीं दिया गया है. सरकार कहती है कि हमने करोड़ों पक्के घर बनवा दिए हैं लेकिन वहां(बहराइच) लोगों के घरों में दरवाजे तक नहीं है. भेड़िया लोगों को घर से उठा ले जा रहा है. निश्चित तौर पर ये सरकार पूरी तरह से विफल है.'

  • 10:17 AM • 05 Sep 2024

    जो काम बाकी है हम उसमें तेजी लाएंगे: मंत्री मूलचंद शर्मा

    बीजेपी के टिकट बंटवारें पर हरियाणा के मंत्री और बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मूलचंद शर्मा ने कहा, 'मुझे तीसरी बार टिकट देने के लिए मैं राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. जो काम बाकी है हम उसमें तेजी लाएंगे हम उन सभी कार्यों को गति देंगे जो पहले से ही पाइपलाइन में हैं.'

     

  • 09:58 AM • 05 Sep 2024

    एईएम सेमीकंडक्टर सेंटर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग

    एईएम सेमीकंडक्टर सेंटर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग. दोनों देशों के प्रमुखों ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में दोनों देशों के बीच तालमेल के लिए प्रतिबद्धता जताई. 

     

  • 09:48 AM • 05 Sep 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थ सिंगापुर में सेमीकंडक्टर केंद्र का दौरा किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ सिंगापुर में AEM होल्डिंग्स लिमिटेड की सेमीकंडक्टर सुविधा का दौरा किया. 

     

follow google newsfollow whatsapp