आज के मुख्य समाचार 19 सितंबर 2024 LIVE: बीजेपी ने हरियाणा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें 20 सूत्रीय संकल्प लिए हैं, जिनमें सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपए, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी समेत 20 संकल्प जारी किया हैं.
- बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर में बुधवार की शाम जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए, इस पर घटना पर राहुल गांधी ने ट्टीट करते हुए लिखा, "नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है"
- जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, यहां पहले फेज में 61.13% मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग किश्तवाड़ में 80.14% हुई और सबसे कम पुलवामा में 46.55% हुई. बुधवार को यहां 7 जिलों की (जम्मू के 3 और कश्मीर के 4) की 24 सीटों पर मतदान हुआ. इस बार खास बात यह है कि 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में जहां 0 से 5 फीसदी वोटिंग होती थी वहां अबकी बार 60 से 79 फीसदी वोटिंग हुई.
- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरीका यात्रा के दौरान दिए बयान पर विवाद कम नहीं हो रहा है. अब बीजेपी के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. बोंडे ने अमरावती में कहा था कि राहुल गांधी ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा वह खतरनाक है. उनकी जीभ काटनी नहीं चाहिए, बल्कि जला देनी चाहिए.
- देश में एक देश-एक चुनाव की सिफारिशों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब इस बिल को शीतकालिन सत्र में सरकार सदन में पेश कर सकती है. इसको दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में लोकसभा-विधानसभा और दूसरे चरण में 100 दिन बाद पंचायत और निकाय चुनाव होंगे. सभी चुनावों के लिए एक ही वोटर लिस्ट होगी. हालांकि अभी इस बिल को लेकर सरकार को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.
फटाफट आगे पढ़ें ताजा खबरें:
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:46 PM • 19 Sep 2024
भाजपा का घोषणापत्र हमारा कॉपी-पेस्ट: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र पर गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "वो(भाजपा का घोषणापत्र) हमारा कॉपी-पेस्ट है...इनके वादें झूठे हैं...इनका घोषणापत्र झूठ का बंडल है...हमें जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है..."
- 12:29 PM • 19 Sep 2024
बीजेपी का हरियाणा के लिए संकल्प पत्र
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100
2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण । प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
3. चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
- 12:11 PM • 19 Sep 2024
हरियाणा चुनाव के बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र'
हरियाणा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 20 सूत्रीय 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है.
- 11:02 AM • 19 Sep 2024
बिहार में फूंकी गई दलित बस्ती तो राहुल गांधी को आया गुस्सा फिर सरकार पर बोल दिया बड़ा हमला
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर में बुधवार की शाम जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए, लेकिन नवादा पुलिस ने बताया है कि करीब 20 घर ही आग में जले हैं. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर घटना पर राहुल गांधी ने ट्टीट करते हुए लिखा, "नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है"
बिहार में फूंकी गई दलित बस्ती तो राहुल गांधी को आया गुस्सा फिर सरकार पर बोल दिया बड़ा हमला
- 10:47 AM • 19 Sep 2024
एक देश-एक चुनाव की सिफारिशों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
देश में एक देश-एक चुनाव की सिफारिशों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब इस बिल को शीतकालीन सत्र में सरकार सदन में पेश कर सकती है. इसको दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में लोकसभा-विधानसभा और दूसरे चरण में 100 दिन बाद पंचायत और निकाय चुनाव होंगे. सभी चुनावों के लिए एक ही वोटर लिस्ट होगी. हालांकि अभी इस बिल को लेकर सरकार को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.
- 10:06 AM • 19 Sep 2024
आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे
मथुरा: आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में बहाली का काम जारी है.
- 09:48 AM • 19 Sep 2024
राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद BJP के सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ केस दर्ज
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरीका यात्रा के दौरान दिए बयान पर विवाद कम नहीं हो रहा है. अब बीजेपी के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. बोंडे ने अमरावती में कहा था कि राहुल गांधी ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा वह खतरनाक है. उनकी जीभ काटनी नहीं चाहिए, बल्कि जला देनी चाहिए.
- 08:25 AM • 19 Sep 2024
जम्मू-कश्मीर: पहले फेज में 61.13% मतदान
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, यहां पहले फेज में 61.13% मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग किश्तवाड़ में 80.14% हुई और सबसे कम पुलवामा में 46.55% हुई. बुधवार को यहां 7 जिलों की (जम्मू के 3 और कश्मीर के 4) की 24 सीटों पर मतदान हुआ. इस बार खास बात यह है कि 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में जहां 0 से 5 फीसदी वोटिंग होती थी वहां अबकी बार 60 से 79 फीसदी वोटिंग हुई.
कहां कितनी वोटिंग हुई
अनंतनाग: 57.84%, डोडा: 71.34%, किश्तवाड़: 80.14%. कुलगाम: 62.60%, पुलवामा: 46.65%, रामबन: 70.55%. शोपियां: 55.96%
ADVERTISEMENT