Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल चरम पर है. इस बीच नए-नए नारे और जुमले उछाले जा रहे हैं. पहले योगी आदित्यनाथ का 'बटेंगे तो कटेंगे' और फिर उसके बाद पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' सुर्खियों में है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कारोबारी गौतम अडानी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की तस्वीरें हैं. साथ ही इस तस्वीर पर 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखा हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'मन की बात अब जुबान पर'.
देशभर की बड़ी खबरों और पल-पल की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें न्यूज तक के साथ...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:13 PM • 11 Nov 2024
राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में पहुंची शिकायत, FIR दर्ज कराने की मांग की
बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जनसभा में झूठ बोलने और बीजेपी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिलकर उनको बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 6 नवम्बर को महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक बार फिर झूठ बोला है. उन्होंने राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया. उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने झूठे और आधारहीन आरोप लगाते हुए बोला कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है. उनका ये कथन झूठ है. हमने निर्वाचन आयोग से कहा है कि इसे रोका जाना चाहिए. हमने आयोग से यह भी कहा कि राहुल गांधी ऐसा करने के आदी हैं. चेतावनी और नोटिस के बावजूद वे ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए.
- 05:50 PM • 11 Nov 2024
UP में महिला आयोग का बड़ा फैसला...
यूपी में महिला आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. अब जिम में महिला ट्रेनर का होना जरूरी है. इसके अलावा दर्जी की दुकान पर महिला टेलर हो जो महिलाओं का नाप ले सके. सभी जिम का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए. जिस महिला को पुरूष जिम ट्रेनर से ट्रेनिंग लेनी हो वो लिखित में अपना कन्सेंट देगी. जिन स्कूल बसों में लड़कियां जाती हों उसमें महिला कर्मचारी का होना जरूरी है. ये आदेश नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- 11:32 AM • 11 Nov 2024
सुप्रिया सुले ने कहा- भाजपा ने देश को लूटा, राज्य को लूटा
NCP शरद पवार ग्रुप की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, "भाजपा के पास हमारे खिलाफ बोलने को कुछ रहा ही नहीं क्योंकि देश को लूटा है, राज्य को लूटा.. महिलाओं को धमकी देने का पाप भाजपा ने किया है. कोल्हापुर में उनके सांसद महिलाओं को जो धमकी दे रहे हैं उसके खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे."
- 11:29 AM • 11 Nov 2024
जस्टिस संजीव खन्ना को कैसे मिली देश की सर्वोच्च अदालत के चीफ जस्टिस की कुर्सी
10 नवंबर को रिटायर हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से सरकार से पूछा था कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. चीफ जस्टिस ने नाम सुझाया जस्टिस संजीव खन्ना का. सीनियरिटी में जस्टिस खन्ना का ही नंबर आता है. इसके बाद पक्का हो गया कि जस्टिस संजीव खन्ना ही सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. उनकी कुर्सी बाकी जजों से जरा ऊंची हो जाएगी जिस पर अभी चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ बैठ रहे हैं. हालांकि कार्यकाल बहुत छोटा केवल 6 महीने का होगा जो 13 मई 2025 तक रहेगा. जस्टिस संजीव खन्ना को कैसे मिला ये मुकाम... न्यूज तक के इस खास वीडियो में समझिए...
- 11:22 AM • 11 Nov 2024
संजीव खन्ना ने ली देश के 51वें सीजेआई की शपथ
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51 वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता नियम के अनुसार जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 से 13 मई 2025 तक 6 महीने के लिए भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश यानी CJI के रूप में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व करेंगे.
- 11:18 AM • 11 Nov 2024
पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच नए-नए नारे और जुमले उछाले जा रहे हैं. पहले योगी आदित्यनाथ का 'बटेंगे तो कटेंगे'. फिर पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा सुर्खियों में है. अब इस नारे पर राहुल गांधी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- मन की बात, अब ज़ुबान पर! और इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT