आज के मुख्य समाचार 22 नवंबर 2024 LIVE: उदयपुर में देर रात भीषण हादसा, कार सवार 5 युवकों की मौत

ललित यादव

21 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 22 2024 9:57 AM)

आज के मुख्य समाचार 22 नवंबर 2024 LIVE: उदयपुर में गुरुवार रात करीब 12 बजे अंबेरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है. हादसा रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर से हुआ.

udaipur

udaipur

follow google news

आज के मुख्य समाचार 22 नवंबर 2024 LIVE: उदयपुर में गुरुवार रात करीब 12 बजे अंबेरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है. हादसा रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर से हुआ. जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई.कार अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की ओर जा रही थी तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक डंपर से टक्कर हो गई.
 

अन्य खबरें

राहुल गांधी गौतम अडानी मामले पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी संबंध में अमेरिका में अडानी पर लगे आरोपों पर राहुल गांधी प्रेस क्रॉफ्रेंस कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अदानी को सरकार बचा रही है. अदानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. 

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. बस दिल्ली से आज़मगढ़ की ओर जा रही थी. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:49 PM • 22 Nov 2024

    मणिपुर में आंदोलन के दौरान मंत्री और विधायकों के आवासों पर हमले पर सीएम एन बीरेन ने क्या कहा

    मणिपुर में आंदोलन के दौरान मंत्री और विधायकों के आवासों पर हमले पर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "मैंने इसकी निंदा की है. जो लोग वास्तव में निर्दोष लोगों की हत्याओं के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं क्योंकि हर किसी को लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन लोकतांत्रिक आंदोलन के नाम पर कुछ गिरोहों ने लूटपाट की है मंत्रियों के घरों को जला दिया और उनकी संपत्तियों को लूट लिया, इसलिए, हमने पहले ही उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।हमने पहले ही सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर ली है कि कौन-कौन है और मुझे यह सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने में शर्म आती है कि मणिपुर में यह हो रहा है और आंदोलन के नाम पर लूटपाट हो रही है। ये शर्म का मुद्दा है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे."

  • 11:44 AM • 22 Nov 2024

    शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र चुनाव पर क्या कहा

    दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति दलों द्वारा कथित तौर पर होटल और हेलिकॉप्टर बुक किए जाने पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उनको(महायुति) अगले 50 साल के लिए महाराष्ट्र की जनता छुट्टी देने वाली है... जनता हमें(महाविकास अघाड़ी) बहुमत देगी और हम जनता की सेवा में अगले 5 साल जुटे रहेंगे... इनकी(महायुति) सरकार जाने को है इसलिए शायद वे लोग हेलिकॉप्टर आदि बुक कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि हारने के बाद जनता उनसे 'लेखा-जोखा' मांगेगी और उन्हें भागने की जरूरत पड़ेगी."

  • 09:57 AM • 22 Nov 2024

    उदयपुर में भीषण हादसे में 5 युवकों की मौत

    उदयपुर में गुरुवार रात करीब 12 बजे अंबेरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है. हादसा रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर से हुआ. जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई.कार अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की ओर जा रही थी तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक डंपर से टक्कर हो गई.
     

  • 08:48 AM • 22 Nov 2024

    रूस ने किया लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल

    रूस ने क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल किया है. ये बमवर्षक वोल्गोग्राड इलाके से उड़े थे. जबकि किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलों को ताम्बोव इलाके से उड़े MiG-31K फाइटर जेट से दागा गया था. 

  • 03:46 PM • 21 Nov 2024

    रूस ने यूक्रेन पर गिराई इंटर कॉंन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल

    रूस की ओर से यूक्रेन पर इंटर कॉंन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है. इसकी पुष्टी यूक्रेन वायु सेना की ओर से भी की गई है. गुरुवार की सुबह यूक्रेन पर एक इंटर कॉंन्टिनेटल  बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी गई है. रूस की ओर से 21 नवंबर को सुबह 5:00 से 7:00 बजे के बीच,निप्रो शहर पर हमला किया है. संभावना है कि इसके लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो. जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया था. इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया गया है. यूक्रेनी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. 

  • 03:40 PM • 21 Nov 2024

    रूस ने यूक्रेन पर इंटर कॉंन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी

    रूस की ओर से यूक्रेन पर इंटर कॉंन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है. इसकी पुष्टी यूक्रेन वायु सेना की ओर से भी की गई है. गुरुवार की सुबह यूक्रेन पर एक इंटर कॉंन्टिनेटल  बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी गई है. रूस की ओर से 21 नवंबर को सुबह 5:00 से 7:00 बजे के बीच,निप्रो शहर पर हमला किया है.

  • 01:04 PM • 21 Nov 2024

    राज्यों में अडानी कंपनियों द्वारा निवेश पर राहुल गांधी ने क्या कहा

    आजतक चैनल द्वारा राहुल गांधी से सवाल पूछा गया. 'राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन किया है, अब आप कह रहे हैं कि अडानी को गिरफ़्तार होना चाहिए तो क्या आप अपनी और सहयोगी सरकार को कहेंगे कि निवेश को खत्म करें?' इस पर राहुल गांधी ने कहा कि बिल्कुल अडाणी जी का अरेस्ट होना चाहिए. जो भी इस मामले में शामिल है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. राजस्थान और महाराष्ट्र में निवेश हुआ है. जहां भी ये हुआ है जो भी जिम्मेदार है कार्रवाई होनी चाहिए. सभी राज्य सरकारों को जहां भी वह शामिल है, जांच होनी चाहिए, हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

  • 12:52 PM • 21 Nov 2024

    अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए- राहुल गांधी

    राहुल गांधी गौतम अडानी मामले पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी संबंध में अमेरिका में अडानी पर लगे आरोपों पर राहुल गांधी प्रेस क्रॉफ्रेंस कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी को सरकार बचा रही है. अदानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. माधवी बुच को उनके पद से हटाना चाहिए. उन्होने कहा कि मोदी-अडानी एक है तो सेफ हैं. 

    राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की JPC की जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर अडानी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. कुछ लोगों ने देश को हाईजैक किया. राहुल गांधी ने कहा अडानी पर मेरे आरोप नहीं बल्कि अमेरिकी एंजेसी के हैं. सरकार पर अडानी को  बचाने के आरोप भी राहुल गांधी ने लगाए. 

  • 12:19 PM • 21 Nov 2024

    यूपी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित

    यूपी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. परीक्षार्थी लिखित परीक्षा का अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. कुल वैकेंसी के 2.5 गुना 1,74,316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. आपको बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 60,244 पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षा हुई थी. इसके लिए ढाई गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डीवी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

  • 11:39 AM • 21 Nov 2024

    अलीगढ़ में बड़ा हादसा, पांच की मौत

    अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. बस दिल्ली से आज़मगढ़ की ओर जा रही थी.

     

  • 11:33 AM • 21 Nov 2024

    गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर AAP सांसद नेता संजय सिंह ने क्या कहा

    दिल्ली: सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट रिश्वत मामले में गौतम अडानी और अन्य पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोप लगाए जाने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "...अडानी समूह ने भारत को बदनाम किया है... यह बहुत गंभीर मामला है. भारत के प्रधानमंत्री को आगे आकर इसका जवाब देना चाहिए...अडानी के खिलाफ सभी लंबित मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक जांच एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए और देश के अंदर और बाहर उनके द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचार देश के सामने आने चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए." विपक्ष द्वारा JPC की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "संसद सत्र शुरू हो रहा है, हम एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे..."

  • 11:19 AM • 21 Nov 2024

    एग्जिट पोल पर क्यो बोलीं शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी

    मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के बयान पर मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कहा, "संजय राउत बिल्कुल सही कह रहे हैं कि एग्जिट पोल 'इग्जैक्ट पोल' है ही नहीं क्योंकि जिस आधार पर एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को सीटें दी गई हैं, उससे आधी सीटें भी उन्हें नहीं मिलेंगी... उनकी नैया तो डूब चुकी है, महायुति की सरकार बनने जा रही है"

  • 09:34 AM • 21 Nov 2024

    ओपीडी की कीमत हुई दोगुनी

    कर्नाटक में सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं के शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है. जिसमें बताया कि मेडिकल सेवाओं के शुल्क में संशोधन कर इन्हें बढ़ा दिया गया है. इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया. बीजेपी ने इस फैसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं के शुल्क बढ़ा दिए हैं. बेंगलुरु सरकारी अस्पतालों में बढ़ी हुई दरें लागू भी कर दी गई हैं. 

    ओपीडी रजिस्ट्रेशन फीस को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. इनपेशेंट एडमिशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. ब्लड टेस्ट का शुल्क 70 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है. वॉर्ड चार्जेज 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए हैं. इसी तरह हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की गांरटी योजना के लिए राज्य का धन खाली किया जा रहा है. 

     

follow google newsfollow whatsapp