आज के मुख्य समाचार 15 अक्टूबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड समेत देश की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

ललित यादव

15 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 15 2024 4:04 PM)

आज के मुख्य समाचार 15 अक्टूबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजें जारी होंगे.

NewsTak
follow google news

आज के मुख्य समाचार 15 अक्टूबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजें जारी होंगे.

  • 04:44 PM • 15 Oct 2024

    वायनाड सीट पर 13 नवंबर को होगा मतदान

    महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से राहुल गांधी ने जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

    चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को 47 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं 20 नवंबर को 1 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वायनाड सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर का नतीजे आएंगे.

    राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीते थे. 2019 में उन्‍होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार राहुल गांधी 3,64,422 वोटों से जीते. इन्‍होंने सीपीआई नेता एनी राजा का हराया था. 
     

  • 04:21 PM • 15 Oct 2024

    राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को होगा उपचुनाव

    राजस्थान में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

  • 04:06 PM • 15 Oct 2024

    कब होंगे उपचुनाव

    चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड के साथ अन्य राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कीहै. 13 नवंबर को 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं 2 लोकसभा सीटों का उपचुनाव 20 नवंबर को होगा. इन दो लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर उपचुनाव होगा. 

  • 04:01 PM • 15 Oct 2024

    48 विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा उपचुनाव

    वायनाड सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. इसके अलावा 48 विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा.

  • 03:57 PM • 15 Oct 2024

    झारखंड में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव

    झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को नतीजे जारी होंगे 

  • 03:53 PM • 15 Oct 2024

    महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों को ऐलान

    महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजें जारी होंगे.
     

  • 03:07 PM • 15 Oct 2024

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मिली अहम जिम्मेदारी

    कुछ देर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने वाला है, इसी बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपने पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है. इनमें राजस्थान से अशोक गहलोत और सचिन पायलट को को अहम जिम्मेदारी दी गई है. अशोक गहलोत को मुंबई और कोंकण क्षेत्र का सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी को मराठवाड़ा का सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है. भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को भी विदर्भ (अमरावती और नागपुर) में सीनियर ऑब्जर्वर लगाया गया है. टीएस सिंह देव और MB पाटील को वेस्ट महाराष्ट्र में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. सैयद नासिर हुसैन और अनसूया सीतक्का नॉर्थ महाराष्ट्र में सीनियर ऑब्जर्वर लगाया गया है.

  • 02:43 PM • 15 Oct 2024

    बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, " जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की.  दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा." 

     

  • 01:47 PM • 15 Oct 2024

    महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने क्या कहा

    मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, " अब चुनाव तो शुरू हो जाएंगे। लोगों को संदेह था कि चुनाव होगा या नहीं क्योंकि इसे इतना आगे बढ़ा दिया गया. हम पूरे तैयार हैं... हम इस सप्ताह सीट पर वार्ता समाप्त कर लेंगे.'' 

     

  • 01:35 PM • 15 Oct 2024

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बहराइच से दो लोगों को पकड़ा

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दो में से एक व्यक्ति का नाम हरीश है जिसकी स्क्रैप की दुकान पर पुणे में धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे. हरीश ने इस वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले शिवप्रसाद और धर्मराज को नया मोबाइल खरीद कर दिया था और हरीश को भी इस वारदात की पूर्ण जानकारी थी.

    दूसरे शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम अनुराग कश्यप है और वह अभियुक्त धर्मराज कश्यप का भाई है. हरीश कश्यप को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है क्योंकि हरीश कश्यप ही पोषक है जिसने इन तीनों को पैसे दिए थे, कुर्ला में किराए का घर मुहैया कराया था और बाइक भी दिलाई थी. हरीश कश्यप धर्मराज कश्यप का कसेन है और हरीश कश्यप भी इस हत्या की साजिश में शामिल था.
     

  • 01:10 PM • 15 Oct 2024

    बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की एंट्री, कल करेंगे अपने प्रत्याशियों की घोषणा

    जन सुराज पार्टी बनाने के बाद प्रशांत किशोर बुधवार को पहली बार चुनाव में उम्मीदवार उतारने का एलान करेंगे. प्रशांत किशोर प्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 16 अक्टूबर को अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. बता दें बिहार में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं. 

  • 12:30 PM • 15 Oct 2024

    सीट बंटवारे की बैठक को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने क्या कहा

    मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी तरह से पूरी नहीं की गई है. 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी. चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है... सात MLC नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा, "यह चुनावी जुमला है. किस प्रकार संवैधानिक व्यवस्था से बेइमानी की जाती है भाजपा यह पूरे देश को सिखा रही है. जब वे सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुन रहे है तो यह दर्शाता है कि पावर का दुरुपयोग करना भाजपा का काम है..." 

     

  • 12:27 PM • 15 Oct 2024

    संसद की संयुक्त समिति की बैठक जारी

    दिल्ली: संसद की संयुक्त समिति की बैठक जारी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया. इस बीच वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया.

  • 11:14 AM • 15 Oct 2024

    झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने क्या कहा

    रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, "चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है. झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं. आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं. जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो 

    हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैयार हैं..."

  • 10:27 AM • 15 Oct 2024

    ये बूढ़ा अभी नहीं रुकेगा - शरद पवार

    महाराष्ट्र और झारखंड आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इसी बीच एनसीपी-एसपी (NCP) नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में एक वाकये का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि कुछ युवा लड़के हाथों में बोर्ड लेकर खड़े थे. लड़कों का इशारा यह था कि अब शरद पवार बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें राजनीति छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा - आप चिंता न करें. हमें बहुत दूर तक जाना है. ये बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा .चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का .. ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता.

  • 10:14 AM • 15 Oct 2024

    पूर्व रॉ अधिकारी विक्रम यादव को दिल्ली में किया गया गिरफ्तार

    पूर्व रॉ अधिकारी विक्रम यादव को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया, फिलहाल वो जमानत पर थे. विक्रम यादव पर पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप अमेरिका की एजेंसी ने लगाया था.

  • 09:46 AM • 15 Oct 2024

    BJP को कल ही मिल गई थी जानकारी - JMM नेता मनोज पांडे

    रांची (झारखंड): चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं...लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था. ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है. किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है." 

     

  • 09:18 AM • 15 Oct 2024

    महाराष्ट्र-झारखंड की चुनाव तारीखों का ऐलान आज

    चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा. इसके अलावा कई राज्यों के उपचुनावों की भी घोषणा हो सकती है. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा. महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 82 सीटों के लिए मतदान होगा. 

  • 08:56 AM • 15 Oct 2024

    महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज

    महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, 3.30 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 08:35 AM • 15 Oct 2024

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी

    भारत सरकार द्वारा कनाडा से अपने उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम ट्रूडो ने कहा कि कनाडा का प्रधानमंत्री होने के नाते मेरे देश के नागरिकों की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है. हम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे. लेकिन ट्रूडो ने कनाडा में पनप रहे खालिस्तानी टेरर, उनकी एंटी इंडिया गतिविधियों पर कोई बयान नहीं दिया.

follow google newsfollow whatsapp