आज के मुख्य समाचार 30 अक्टूबर 2024 LIVE: सलमान को फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया ये मैसेज

ललित यादव

30 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 30 2024 11:25 AM)

आज के मुख्य समाचार 30 अक्टूबर 2024 LIVE: सलमान खान को फिर से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार के दिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया. जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी.

सलमान खान

Salman Khan

follow google news

आज के मुख्य समाचार 30 अक्टूबर 2024 LIVE: सलमान खान को फिर से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार के दिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया. जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी. मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया की मैसेज में मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, मामले की जांच में जुट गई है.

 

कांग्रेस को चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा झटका लगा है. हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने मंगलवार को बयान जारी कर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया. आयोग ने कहा कि गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से जनता में अशांति अराजकता फैल सकती है.

आयोग ने कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण दोषरहित था और कांग्रेस उम्मीदवारों या एजेंटों की निगरानी में किया गया. 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने गहन पुन: सत्यापन किया. सभी शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से कांग्रेस को 1600 पृष्ठों का जवाब मिला.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:02 PM • 30 Oct 2024

    राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दिवाली को लेकर क्या कहा

    जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं...प्रधानमंत्री मोदी सम्मानजनक तरीके से हर काम कर रहे हैं...भाजपा की हर नीति राष्ट्रहित के लिए है और भाजपा संस्कारों की पार्टी है...हमारा काम देश का मान-सम्मान बढ़ाना है..." 

     

  • 11:22 AM • 30 Oct 2024

    फिर से मिली सलमान खान को मारने की धमकी

    सलमान खान को फिर से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार के दिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया. जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी. मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया की मैसेज में मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, मामले की जांच में जुट गई है.

  • 11:17 AM • 30 Oct 2024

    चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    चंडीगढ़: चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग का दिल से धन्यवाद करता हूं. कांग्रेस तो झूठ का सहारा लेकर चलती है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के झूठ को नाकारा है क्योंकि कांग्रेस लगातार झूठ का सहारा लेकर चलती है...कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं है. कांग्रेस भ्रष्टाचार और देश को लूटने का काम की है...इसलिए लोगों ने उन्हें नाकार दिया है, मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं.." 

     

  • 11:04 AM • 30 Oct 2024

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा ने EVM पर साधा निशाना

    दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "...चुनाव आयोग को अधिकार दिया गया है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराए. अब चुनाव को क्या फर्क पड़ता कि ये चुनाव बैलेट पेपर या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हो. मुझे ये बात नहीं समझ आई चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की इतनी तर्जमानी और वकालत क्यों करता है? ..हरियाणा चुनाव में जो हुआ है उसे बची विश्वसनीयता भी समाप्त हो गई है इसलिए चुनाव आयोग को खुद से पहल करनी चाहिए कि जैसे बाकि मुल्कों में जहां EVM का आविष्कार हुआ था वो सब बाद में बैलेट पेपर पर वापस चले गए वैसे भारत को भी बैलेट पेपर पर वापस आना जरूरी है." 

     

  • 10:15 AM • 30 Oct 2024

    प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर क्या बोले कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव

    हैदराबाद, तेलंगाना: प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव ने कहा ,"मेरा मानना ​​है कि वह सर्वोच्च बहुमत से जीतने जा रही हैं...केरल में कोई भी अन्य पार्टी जो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी वह हार जाएगी. वायनाड के लोग बहुत खुश हैं और वे प्रियंका गांधी को वोट देने जा रहे हैं. वह संसद में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगी...' 

     

  • 09:06 AM • 30 Oct 2024

    दिवाली पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्टीट

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, " यह 'दीपोत्सव' ऐतिहासिक है. हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्याधाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे. आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं. भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें." 

     

  • 08:41 AM • 30 Oct 2024

    अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हो रहा हूं. सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंग्नाओ बॉब खथिंग को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं.'' 

     

  • 07:45 AM • 30 Oct 2024

    हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

    आपको बता दें कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों के बाद 20 विधानसभा क्षेत्रों में EVM में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाया था. कांग्रेसी नेता ने कहा था हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से शिकायतें मिली हैं कि 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर बीजेपी जीती, जबकि 60-70 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम पर कांग्रेस जीती. वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि क्या आप इस साजिश को समझ गए हैं, जहां ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी थी, वहां बीजेपी जीत गई, जहां 70 प्रतिशत से कम बैटरी थी, वहां कांग्रेस जीत गई. अगर यह साजिश नहीं है तो क्या है? उन्होंने कहा कि अब तक 12 से 14 सीटों पर शिकायतें आई हैं.

    इसके अलावा कांग्रेस ने आयोग से हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं के आरोप लगाए थे. कांग्रेस ने कहा था कि नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायतें आईं. इनमें वे सीटें शामिल हैं जहां से पार्टी के उम्मीदवार मामूली अंतर से चुनाव हारे हैं और शिकायतकर्ताओं में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी शामिल हैं.

follow google newsfollow whatsapp