Today News in Hindi Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा कि 'लोकसभा चुनावों से पहले देश की संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है. RSS ने शिक्षा प्रणाली पर कब्जा कर लिया है. मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है.
इधर यूपी के बाद राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन पलटने की साजिश सामने आई है. रेलवे पटरी पर 70 किलो वजनी सीमेंट स्लैब रखकर मालगाड़ी को बेटरी करने की साजिश रची गई है. मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है. इधर हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो मुस्लिम नेताओं को भी मौका दिया गया है. पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहली लिस्ट में 67 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. हरियाणा चुनाव में दादरी से रेसलर बबीता फोगाट को टिकट नहीं मिलने पर उनका रिएक्शन आया है.
यहां पढ़िए आज की बड़ी खबरें...
- अजमेर में रेलवे ट्रैक पर 70 किलो वजनी सीमेंट स्लैब रख हुई मालगाड़ी पलटाने की साजिश! टला हादसा
- Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में दिनभर घनघोर बारिश का RED अलर्ट, यूपी-राजस्थान में भी IMD की चेतावनी
- Gold-Silver Rate today: सोने-चांदी के भाव गिरे, सस्ता होने से बाजार में बढ़ी रौनक !
- भारत में आरक्षण खत्म करने के सवाल पर राहुल गांधी के सनसनीखेज जवाब से छिड़ गई बहस
- Aadhaar Update: 14 सितंबर को बंद हो जाएगी आधार की फ्री सर्विस, यहां जानिए पूरी डिटेल
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:10 PM • 10 Sep 2024
Haryana Election 2024: दादरी से बबीता फोगाट को टिकट नहीं मिलने पर आया ये रिएक्शन
Haryana Election 2024: भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगट को दादरी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि लड़ाई कठिन है.मैं पार्टी के फैसले के साथ खड़ी हूं. भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, मुझे उम्मीद है कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार सरकार बनाएंगे. हम चरखी दादरी से जरूर जीतेंगे. कांग्रेस ने हमेशा विभाजन किया है. पीएम मोदी परिवारों और देश को जोड़ते हैं.
- 04:37 PM • 10 Sep 2024
Haryna Election 2024: BJP ने विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन को मैदान में उतारा
Haryna Election 2024: बीजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 5 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. चर्चा है कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का भी टिकट काटा है. हालांकि बड़ौली ने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था.
- 03:59 PM • 10 Sep 2024
शिवलिंग पर बिच्छू वाले बयान को लेकर मानहानि के मामले में शशि थरूर को SC से राहत
शिवलिंग पर बिच्छू वाले बयान को लेकर मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने थरूर के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है. साथ शिकायत कर्ता बीजेपी नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
- 03:36 PM • 10 Sep 2024
Haryana election 2024: विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी से कैप्टन योगेश बैरागी मैदान में, देखें Full List
Haryana election 2024: हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें नारायणगढ़ से पवन सैनी को, पेहोवा से जय भगवान शर्मा (डीडी शर्मा), पुंडरी से सतपाल जामा, असंद योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल से कृष्ण कुमार, पटौदी से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से एजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन, बड़खल से धनेश अधलखा को टिकट दिया गया है.
- 03:18 PM • 10 Sep 2024
Haryana election 2024: बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
Haryana assembly election 2024: बीजेपी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 2 मुस्लिम नेताओं को भी मौका दिया गया है. बीजेपी ने इससे पहले 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी. पार्टी ने अब तक कुल 88 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. महज 2 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.
- 02:50 PM • 10 Sep 2024
conspiracy to derail the train in Ajmer : यूपी के बाद अब अजमेर में ट्रेन पलटने की साजिश
conspiracy to derail the train in Ajmer : यूपी के कानुपर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश सामने आने के बाद अब राजस्थान के अजमेर के सरधना में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को डीरेल करने की साजिश रची गई. गनीमत रही कि ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे 70 किमी वजनी सीमेंट के ब्लॉक को तोड़ती हुई आगे निकल गई. मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. अब एसआईटी देश के दूसरे राज्यों के एजेंसियों से भी को-आर्डिनेट करेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
- 02:10 PM • 10 Sep 2024
लाडवा की जनता से मुझे बहुत आर्शीवाद मिल रहा है: सीएम नायब सिंह सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'लाडवा की जनता से मुझे बहुत आर्शीवाद मिल रहा है. एक बात तय है कि हरियाणा की डबल इंजन की सरकार 8 अक्टूबर के बाद बहुत बड़ी बहुमत से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा आ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हरियाणा और फले-फूले ऐसा आर्शीवाद पीएम मोदी का मिलेगा और हम उनका यहां भव्य स्वागत करेंगे.'
- 02:08 PM • 10 Sep 2024
'ड्रोन बम विस्फोट की घटना की जांच जारी है'
ड्रोन बम विस्फोट की घटना पर मणिपुर IGP(ऑपरेशन) आई. के. मुइवा ने बताया, 'हम विभिन्न साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. संभवतः हम इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को सौंप देंगे ताकि उनकी उच्चतम स्तर पर जांच की जा सके. हमने बम के सभी टुकड़े बरामद कर लिए हैं, उन्हें फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि इस्तेमाल किए गए रसायनों का पता लगाया जा सके.'
- 01:21 PM • 10 Sep 2024
कांग्रेस ने लगाए SEBI चीफ पर गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए SEBI चीफ माधबी बुच पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आज जब आप कहीं नौकरी करते हैं तो वहां कुछ नियम होते हैं, लेकिन माधबी जी ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया.
• माधबी जी ने Agora के जरिए 2 करोड़ 95 लाख रुपए कमाए
• इसमें सबसे ज्यादा 88% पैसा Mahindra & Mahindra से आया.
वहीं, माधबी पुरी जी के पति धवल बुच को साल 2019-21 के बीच में Mahindra & Mahindra कंपनी से 4 करोड़ 78 लाख रुपए मिले, वो भी तब जब माधबी पुरी बुच SEBI में पूर्णकालिक सदस्य थीं, जो कि नियमों का उल्लंघन है. इस दौरान SEBI ने Mahindra & Mahindra के पक्ष में कई ऑर्डर भी निकाले थे.
- 01:12 PM • 10 Sep 2024
'भाजपा 'भारत' नहीं है': पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अपने चल रहे अमेरिकी दौरे के दौरान अपनी टिप्पणियों से 'भारत को बदनाम करने' का आरोप लगाने पर कहा, 'भाजपा कब से 'भारत' बन गई है'. अगर भाजपा की आलोचना की जाती है तो इसे 'भारत' की आलोचना के रूप में देखा जाता है. भाजपा या नरेंद्र मोदी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. वे दुनिया भर में भारत के पूर्वजों, संस्थापकों की आलोचना करते हैं. हम उनकी नीतियों की आलोचना करेंगे, सवाल उठाएंगे यह हमारा काम है.'
- 12:21 PM • 10 Sep 2024
ANRF बोर्ड की बैठक ले रहे हैं PM मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नवगठित अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) की पहली सामान्य बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
- 12:20 PM • 10 Sep 2024
इंफाल में बिगड़े हालत लगाया गया कर्फ्यू
- 12:19 PM • 10 Sep 2024
मणिपुर के तीन जिलों- इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और थौबल में कर्फ्यू लगाया गया
- 11:56 AM • 10 Sep 2024
सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर
सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की हालत 'गंभीर', वो एम्स में श्वास सहायता पर हैं. आपको बता दें कि उन्हें फेफड़े से संबंधित समस्या है.
- 11:53 AM • 10 Sep 2024
सोनप्रयाग में भूस्खलन से मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश के बाद सोनप्रयाग इलाके के पास हुए भूस्खलन में मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
- 11:48 AM • 10 Sep 2024
अब तक 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम. कल पहली सूची में आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब तक 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है आम आदमी पार्टी. दूसरी लिस्ट में- भाजपा में रह चुके कृष्ण बजाज को थानेसर और छत्रपाल को बरवाला से मिला टिकट, कांग्रेस में रहें जवाहर लाल को बवाल से मिला टिकट.
- 11:40 AM • 10 Sep 2024
AAP ने हरियाणा में जारी की 9 उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट
- 11:32 AM • 10 Sep 2024
'मैं भाजपा और शिवराज सिंह चौहान की मानसिकता को समझ नहीं पा रहा हूं'
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी पर कहा, 'मैं भाजपा और शिवराज सिंह चौहान की मानसिकता को समझ नहीं पा रहा हूं. जब हम प्रवासी भारतीयों से बात करते हैं और विपक्ष के नेता से सवाल पूछा जाता है, तो वह मौजूदा विषय पर जवाब देंगे. विषय इस बारे में था भाजपा और मोदी सरकार. इसका मतलब यह कैसे है कि भारत को शर्मसार किया जा रहा है?'
- 11:18 AM • 10 Sep 2024
मणिपुर में ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद छात्र कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
छात्रों के विरोध प्रदर्शन जारी रखने की वजह से मणिपुर की राजधानी इंफाल में पुलिस और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं. छात्र हाल ही में प्रदेश में हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ राज्य की 'क्षेत्रीय और प्रशासनिक अखंडता' की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
- 11:16 AM • 10 Sep 2024
हरियाणा में बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय है: सुशील गुप्ता
AAP के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, 'हरियाणा में बीजेपी मैदान से बाहर है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच है क्योंकि हरियाणा में अन्य पार्टियों का कोई अस्तित्व नहीं है. हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय है.'
ADVERTISEMENT