आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 11 प्रत्याशियों में से 6 दूसरी पार्टी से आए

ललित यादव

• 01:44 PM • 21 Nov 2024

Delhi AAP Candidate List: अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनावी बिगुल बजा दिया है. आज आम आदमी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवार शामिल जो अन्य दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं.  

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

follow google news

Delhi AAP Candidate List: अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनावी बिगुल बजा दिया है. आज आम आदमी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवार शामिल जो अन्य दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं.  

आपको बता दें AAP की इस लिस्ट में शामिल  बीबी त्यागी, अनिल झा, ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिनों पहले बीजेपी छोड़कर आप में आए हैं. इसके अलावा सुमेश शौकीन, वीर सिंह धींगान और जुबैर चौधरी कांग्रेस से AAP में आए हैं. इन 6 प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है. कुल 11 उम्मीदवारों में 3 उम्मीदवारों को फिर से टिकट मिला है. 

किसे कहां से टिकट?

1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.

2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.

3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.

4. रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.

5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.

6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.

7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.

8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.

9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.

11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे. 

    follow google newsfollow whatsapp