'AAP को सिर्फ 10 से 19 सीटें', दिल्ली चुनाव को लेकर आए People's Pulse के Exit Poll ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन

People's Pulse Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल ( Exit Poll ) जारी होने लगे हैं, और अब तक करीब  9 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इनमें से अधिकतर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलता दिख रहा है.

Exit Poll

Delhi Exit Polls

ललित यादव

05 Feb 2025 (अपडेटेड: 05 Feb 2025, 08:18 PM)

follow google news

People's Pulse Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल Exit Poll जारी होने लगे हैं, और अब तक करीब  9 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इनमें से अधिकतर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि एक एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने की संभावना जता रहा है.

Read more!

अगर पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भाजपा को 41 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को 28 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट जाने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को हुए मतदान में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग दर्ज की गई थी. हालांकि, मतदान का आधिकारिक समय शाम 6 बजे समाप्त हो गया, लेकिन जो मतदाता पहले से लाइन में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 सीटों की जरूरत होगी.

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को केवल 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 51 से 60 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 0 से 2 सीटें आ सकती हैं. अब तक आए लगभग 9 एग्जिट पोल में पीपुल्स पल्स एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल है जिसने अब तक आम आदमी पार्टी को सबसे कम सीटें दी हैं, वहीं इसी पोल ने बीजेपी को सबसे अधिक सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.

इसके अलावा पोल डायरी ने भी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. वहीं P MARQ के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 39 से 49 सीटें जीतने की संभावना जताई है. 

य़ह भी पढ़ें: दिल्ली में किस पार्टी की बनेगी सरकार, MATRIZE एग्जिट पोल ने बढ़ाई AAP-BJP की टेंशन?

    follow google newsfollow whatsapp