MVA की हार के बाद फिर EVM की 99 फीसदी वाली बैटरी को दोष, इसपर चुनाव आयोग का क्या है तर्क ?

बृजेश उपाध्याय

26 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 26 2024 5:21 PM)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस पर EVM को नकार दिया. उन्होंने भविष्य में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस के दिन सभी पार्टियों से की ये अपील.

point

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही EVM की सुरक्षा को लेकर बताया था पूरा प्रोसेस.

हरियाणा चुनाव में INDIA गठबंधन की हार के बाद एक चर्चा शुरू हुई. आरोप लगाया गया कि EVM की जहां 99 फीसदी थी वहां कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन के प्रत्याशी हार गए. अब महाराष्ट्र चुनाव में INDIA गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) की करारी हार के बाद फिर ये चर्चा जोरों पर है. फिर आरोप लगाए जा रहे हैं कि EVM की 99 फीसदी वाली बैटरी से खेला कर दिया गया. 

मतगणना के दौरान जैसे ही एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रत्याशी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर सीट पर पीछे हुए तो सोशल मीडिया पर ईवीएम की 99 फीसदी चार्ज बैटरी को जिम्मेदार ठहरा दिया. यही नहीं कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि EVM हैक किया गया है. महाराष्ट्र के परिणाम को देखकर तो ऐसा ही कह सकते हैं. परमेश्वर के सपोर्ट में डीके शिवकुमार भी उतरे और कहा- एक दो दिनों में दिल्ली जाऊंगा, इस पर विस्तार से बातचीत करेंगे. तो वहीं, एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा कि इंडिया की बैठक में कांग्रेस से बात कर इसपर सबकुछ साफ हो जाएगा. 

इन्होंने भी EVM की बैटरी पर उठाए सवाल

23 नंवबर को जब महाराष्ट्र में वोटों की गिनती चल रही थी तभी, कांग्रेस नेता उदित राज ने EVM पर सवाल उठा दिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक ईवीएम है चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता है. महाराष्ट्र का चुनावी रुझान ये बताता है कि ये EVM की जीत है.  

जीत के बाद महाविकास अघाड़ी के तरफ से शरद पवार, पवन खेड़ा ने बयान दिया और EVM पर घेरते हुए कहा कि ये ट्रेंड हो गया है कि छोटा राज्य विपक्ष जीते और बड़े राज्यों में बीजेपी. इधर विपक्ष के आरोपों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो जिस राज्य को जीते वहां EVM ठीक, जहां उनकी हार हो तो EVM खराब. 

हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने आयोग से की थी शिकायत 

हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने बाकायदा चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर 20 विधानसभा क्षेत्रों में EVM से जुड़ी अनियमितता का आरोप लगाया. पवन खेड़ा ने आरोन लगाया कि हरियाणा जहां EVM की बैट्री 99% थी वहां कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए. जहां बैट्री 60%-70% थी, वहां कांग्रेस पार्टी को जीत मिली.यहां क्लिक करके पढ़ें वो पूरा आरोप...

खड़गे ने बैलेट पे र पर चुनाव कराने की मांग की 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस पर EVM को नकार दिया. उन्होंने भविष्य में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि वे सभी विपक्षी दलों से इस बारे में विमर्श करेंगे. खड़गे ने बैलेट पेपर की वापसी के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अभियान चलाने का आह्वान किया. हमने जितनी भी शक्ति लगाकर गरीब तबके के लोग, एससी, एसटी, ओबीसी तबके के लोग, छोटे कम्युनिटी के लोग ये लोग जो वोट दे रहे हैं वो वोट कहां जा रहा है. ये ईवीएम छोड़ दो. हमको वोट करना है बैलेट पेपर पर. उनको ये ईवीएम रख लेने दो. शाह के घर में रहने दो. मोदी जी के घर में रहने दो. अहमदाबाद में बहुत ये गोडाउन बने हैं. वहां रख लेने दो. 

चुनाव आयोग ने 90 फीसदी बैटरी पर दिया ये जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- ईवीएम में यूज होने वाली बैटरी सिंगल यूज है. इसे डालने के बाद 5-7 दिन तक इस्तेमाल होती है. ये कैलकुलटर की बैटरी की तरह ही है. कैलकुलेटर में बैटरी डाऊन होने पर आपको सिग्नल नहीं दिखाता. जब ये सीधे बंद होता है तो ही आपको पता चलता है. ईवीएम जब इनीशियली शुरू होगी तो इसकी दो चीजें होंगी एक परसेंटेज ऑफ चार्ज और दूसरा आउटपुट यानी वोल्टेज. 7.4-8 वोल्टेज होने पर ये परफेक्ट है. यानी 'गो अहेड'. जब भी वोल्टेज 7.4 से नीचे आएगी तो ये एक्चुअल दिखाना शुरू कर देगी. जब 5.8 पर आएगी तो ये सिग्नल देगी कि बंद होने वाली है. इसे रिप्लेस कर दीजिए.

यहां क्लिक करके पढ़ें.. चुनाव आयोग ने ईवीएम का पूरा प्रोसेस बताकर किया दावा...ये पूरी तरह से सेफ है

    follow google newsfollow whatsapp