सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह के बाद तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अभिषेक

01 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 1 2024 1:05 PM)

सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन गिरफ्तार हुए थे फिर मनीष सिसौदिया फिर संजय सिंह और अब सीएम अरविन्द केजरीवाल कथित घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं.

NewsTak
follow google news

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने सीएम की रिमांड नहीं मांगी जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वैसे कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कहा कि, 'पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं हैं.'

सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह के बाद अब अरविन्द केजरीवाल पहुंचे तिहाड़ 

सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन गिरफ्तार हुए थे फिर मनीष सिसौदिया फिर संजय सिंह और अब सीएम अरविन्द केजरीवाल कथित घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह तिहाड़ के 5 नंबर जेल में हैं. मनीष सिसौदिया 1 नंबर जेल में है. जेल नंबर 7 में सत्येंद्र जैन को रखा गया है और अब केजरीवाल में इसी जेल में शिफ्ट होंगे. वैसे आपको बता दें कि, इस जेल में ED और CBI से संबंधित कैदियों को रखा जाता है.

21 मार्च को केजरीवाल को किया गया था गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ED की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ED हिरासत बढ़ा दी थी. अब केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को लेकर की जा रही तैयारी 

अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्हें तिहाड़ के किस नंबर जेल में रखा जाएगा, इसको लेकर मीटिंग चल रही है. तिहाड़ जेल में टोटल 9 जेल हैं और करीब 12 हजार कैदी हैं. वैसे अभी तक ये फाइनल नहीं है कि केजरीवाल की जेल में शिफ्ट किये जाएंगे. 

    follow google newsfollow whatsapp