Amit Shah Viral Video: देश में चुनावी माहौल चल रहा है. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना रहा. अब बीजेपी का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो गृह मंत्री अमित शाह का है. वीडियो में वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कुछ इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार भी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करने का मौका नही छोड़ा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए तंज अंदाज में लिखा,’बैठ जाइए…’ आइए आपको बताते हैं क्या है उस वीडियो में.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो पिछले साल 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए बीजेपी के कार्यक्रम का है. वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि, जेपी नड्डा जब हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे होते हैं, तभी अमित शाह उन्हें रोककर बैठ जाने को बोलते हैं. वैसे इससे पहले अमित शाह खुद लगातार हाथ हिलाते हुए नजर आए. पिछले दिनों पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के वायरल वीडियो के बाद ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में वायरल वीडियो में क्या था?
इस वीडियो के वायरल होने से पहले ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के एक तरफ जेपी नड्डा खड़े होते हैं तो दूसरी तरफ राजनाथ सिंह. वीडियो भारत मंडपम का है, जहां पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन हुआ. कांग्रेस ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा- ‘भाजपा के मंच पर Moye-Moye की एक और प्रस्तुति’. इसी के साथ वीडियो के उपर लिखा गया नड्डा और राजनाथ को किसने इशारा किया? आप भी देखिए क्या है उस वीडियो में जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे है.
वीडियो देखकर अब तक तो आपको समझ आ ही गया होगा कि, पूरा मामला आखिर क्या है क्या. जैसा कि आपने देखा वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक विशाल माला लाई जाती है. इस दौरान पीएम मोदी के एक तरफ जेपी नड्डा खड़े होते हैं तो दूसरी तरफ राजनाथ सिंह…जब पीएम मोदी को ये माला पहनाई जोने के लिए आगे लाई जाती है, इसी दौरान ये दोनों नेता भी आगे बढ़ते हैं और माला पकड़ पहले तो माला के फ्रेम में अंदर आने की कोशिश करते हैं. लेकिन दूसरे ही पल पीछे हट जाते हैं और पीएम मोदी को ही ये माला पहना देते हैं.
इसी बात को लेकर कांग्रेस बीजेपी नेताओं की खिंचाई कर रही है. दरअसल जब ये सब कुछ हो रहा होता है इसी दौरान पीएम मोदी को पहनाई जा रही माला को पकड़ने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आ जाते हैं, माला पकड़ते हैं और राजनाथ की तरफ देखते हैं. बस फिर क्या था राजनाथ माला आगे की ओर बढ़ा देते हैं. भारत मंडपम से यही इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT