Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है. उनके तेजी से गिरते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है. AAP का कहना है कि उनका अभी तक 4.5 किलो वजन घट चुका है. AAP के दावों के बीच तिहाड़ से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल को जब जेल लाया गया था तब उनका वजन 65 किलो था और अब भी उनका वजन 65 किलो ही है.
ADVERTISEMENT
जेल प्रशासन ने कहा कि जेल में मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है और शुगर नॉर्मल है. मुख्यमंत्री ने सुबह उठने के बाद बैरक में वॉक किया और योग किया. जेल नियमों के मुताबिक केजरीवाल के सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बिना चीनी वाली चाय और ब्रेड दी गई. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जेल में केजरीवाल को कुछ हुआ तो जनता माफ नहीं करेगी- आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है 'केजरीवाल डायबीटिज के मरीज हैं. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे. गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है.यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ़ नहीं करेगा…'
तिहाड़ जेल प्रशासन ने जारी कि केजरीवाल की हेल्थ अपडेट
जेल प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि केजरीवाल को 01 अप्रैल 2024 को जेल में लाया गया था तब उनकी दो डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और सभी महत्वपूर्ण चीजें नॉर्मेल थीं. साथ ही जेल आने के बाद से लेकर आज तक उनका वजन 65 किलो पर ही बना हुआ है. कोर्ट के आदेशानुसार केजरीवाल को उनके घर का बना भोजन दिया जा रहा है और उनके सभी जरूरी आंकड़े नॉर्मेल हैं.
ADVERTISEMENT