क्या जेल में 4.5 किलो घट गया केजरीवाल का वजन? आतिशी और जेल प्रशासन के अलग-अलग दावे

NewsTak Web

03 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 3 2024 2:52 PM)

AAP का कहना है कि उनका अभी तक 4.5 किलो वजन घट चुका है. AAP  के दावों के बीच तिहाड़ से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल को जब जेल लाया गया था तब उनका वजन 65 किलो था और अब भी उनका वजन 65 किलो ही है. 

newstak
follow google news

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है. उनके तेजी से गिरते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है. AAP का कहना है कि उनका अभी तक 4.5 किलो वजन घट चुका है. AAP  के दावों के बीच तिहाड़ से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल को जब जेल लाया गया था तब उनका वजन 65 किलो था और अब भी उनका वजन 65 किलो ही है. 

यह भी पढ़ें...

जेल प्रशासन ने कहा कि जेल में मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है और शुगर नॉर्मल है. मुख्यमंत्री ने सुबह उठने के बाद बैरक में वॉक किया और योग किया. जेल नियमों के मुताबिक केजरीवाल के सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बिना चीनी वाली चाय और ब्रेड दी गई. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जेल में केजरीवाल को कुछ हुआ तो जनता माफ नहीं करेगी- आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने  एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है  'केजरीवाल डायबीटिज के मरीज हैं. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे. गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है.यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ़ नहीं करेगा…'

 

दिल्ली के CM @ArvindKejriwal Severe Diabetes Patient हैं। Diabetes ऐसी बीमारी है, जो जब Severe होती है, तो उसके साथ और बहुत सारी Complications होती हैं।

Diabetes का असर इंसान के Heart, Kidney, आंखों और पूरे Nervous System पर पड़ता है।

Severe Diabetes का बड़ा खतरा है Sugar Level… pic.twitter.com/SZODXkpcNV

— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024


तिहाड़ जेल प्रशासन ने जारी कि केजरीवाल की हेल्थ अपडेट

जेल प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि केजरीवाल को 01 अप्रैल 2024 को जेल में लाया गया था तब उनकी दो डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और सभी महत्वपूर्ण चीजें नॉर्मेल थीं. साथ ही जेल आने के बाद से लेकर आज तक उनका वजन 65 किलो पर ही बना हुआ है. कोर्ट के आदेशानुसार केजरीवाल को  उनके घर का बना भोजन दिया जा रहा है और उनके सभी जरूरी आंकड़े नॉर्मेल हैं.

 

Tihar Jail issues a statement -On arrival on 01.04.2024, Arvind Kejriwal was examined by two Doctors and all vitals were normal. Also, his weight is constant at 65 Kg, since arrival to jail and till date. Home-cooked food is being provided as per Court order. His vital…

— ANI (@ANI) April 3, 2024

 

    follow google newsfollow whatsapp