Mayawati-Aakash Anand: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. उन्हें दोबारा बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया गया है. मायावती ने रविवार को लखनऊ में बसपा के सभी प्रदेश प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें आकाश आनंद भी मौजूद थे. इस दौरान दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें आकाश अपनी बुआ मायावती के पैर छूते नजर आ रहे है. मायावती ने भी भतीजे के सिर पर हाथ लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
ADVERTISEMENT
बैठक के बाद बाहर आए बसपा नेता डॉक्टर लालजी ने बताया कि, 'मायावती ने आकाश आनंद को वापस नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर बहाल कर दिया है और उत्तराधिकारी भी आकाश बने रहेंगे.'
नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए थे आकाश
लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था. मायानती ने उन्हें 'अपरिपक्व' बताया था. दरअसल आकाश अपनी लोकसभा रैली के दौरान थोड़े आक्रमक रूप में नजर आ रहे थे. उन्होंने बीजेपी पर कड़ी टिप्पणियां करते हुए उन्हें आतंकवादी पार्टी तक कह डाला था. उनके इस बयान के बाद उनपर एफआईआर तक दर्ज हो गई थी. इन सब के बीच बसपा प्रमुख ने उन्हें राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया गया था.
आकाश को फिर घोषित किया उत्तराधिकारी
बता दें कि आकाश आनंद को फिर एक बार मायावती ने पुरानी जिम्मेदारी दे दी है. आने वाले दिनों में यूपी की 10 सीटो पर उपचुनाव होने हैं. बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती है और पहली बार वे उपचुनाव में अपनी उम्मीदावार उतारने जा रही है. ऐसे में पहली बार उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी आकाश आनंद के कंधों पर आई है. इसके पहले उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया था जबकि उनकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी देश की थी लेकिन इस बार आकाश आनंद उत्तर प्रदेश में पूरा हस्तक्षेप रख सकेंगे. माना जा रहा है अब उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार तक का जिम्मा संभालेंगे आकाश आनंद.
आकाश को मायावती की हिदायत
माना जा रहा है कि मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने की तैयारी तकरीबन एक हफ्ते से पहले ही कर ली थी. 16 जून को आकाश आनंद लखनऊ आए थे जहां सभी पुरानी बातों को लेकर मायावती ने उनसे चर्चा की.मायावती ने आकाश आनंद को ज्यादा सीमित रहने की हिदायत दी है.
रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव
ADVERTISEMENT