Maharashtra CM Tussle: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या एकनाथ शिंदे एकबार फिर से CM बनेंगे या फिर पिछली बार डिप्टी सीएम पद से संतोष करने वाले पूर्व CM देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे. महाराष्ट्र से लेकर देशभर में फिलहाल इसी बात की चर्चा हो रही है. इन्हीं सब के बीच अब शिवसेना शिंदे गुट नेता संजय शिरसाट ने एक बड़ी बात कर दी हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा है कि, एकनाथ शिंदे की पार्टी डिप्टी सीएम की पोस्ट स्वीकार नहीं करेगी. यानी की मुख्यमंत्री को महायुती गठबंधन में रार छिड़ती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं शिवसेना शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री पद को क्या दावा किया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के गठबंधन महायुती की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हुई. 23 नवंबर को आए नतीजों ने सबको चौंका कर रख दिया. हालांकि आसानी से बहुमत पाने के बाद भी अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो पाया है. दिलचस्प बात तो ये है कि, BJP अकेले बहुमत के करीब है और अजित पवार ने भी खुद को सीएम की रेस से अलग कर लिया है. उसके बावजूद भी महायुति CM पद को लेकर फैसला क्यों नहीं ले पा रही है?
'बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद देने का किया था वादा'
हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे को शिवसेना शिंदे गुट के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े सूत्र ने बताया है कि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले, महायुति को बहुमत मिलने पर शिवसेना को सीएम पद का वादा किया गया था. सूत्रों ने कहा कि शीर्ष बीजेपी नेताओं के साथ बैठकों की श्रृंखला में, यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी अधिकतम सीटों पर लड़ेगी, लेकिन महायुति के विधायकों को सीटों की संख्या की परवाह किए बिना, अगर महायुति बहुमत हासिल करती है तो शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
क्या रहे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 233 सीटें मिली जिसमें बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता. शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने इस बार चुनाव में 149 उम्मीदवार उतारे थे. जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन MVA को 49 सीटें मिली जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की पार्टी को 10 सीटें मिली. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो गया है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है. वे नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक सीएम हैं.
ADVERTISEMENT