Haryana Elections 2024: हरियाणा में चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बचा है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के एलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की ओर से सीएम कौन होगा इसका एलान फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन बीजेपी ने तत्कालीन सीएम नायब सिंह सैनी पर फिर एक बार भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया है, लेकिन इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने रविवार को घोषणा की कि अगर भाजपा 5 अक्टूबर के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे. विज छह बार विधायक रह चुके हैं और हरियाणा की राजनीति में एक मजबूत हस्ती माने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
पार्टी ने पहले से किया सैनी को सीएम उम्मीदवार घोषित
हालांकि, बीजेपी पहले ही नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. सीएम सैनी इस चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं, लेकिन विज ने अपनी वरिष्ठता और जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है.
"लोगों की मांग पर कर रहा हूं दावा" - विज
अनिल विज ने कहा, "मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार जनता की मांग पर और मेरी वरिष्ठता को देखते हुए मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री बनना या न बनना पार्टी के हाथ में है, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे.
पार्टी हाईकमान का फैसला अंतिम होगा
विज ने अपने दावे पर जोर देते हुए कहा कि अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान का होगा. उन्होंने यह भी कहा कि दावेदारी पर कोई रोक नहीं है, और वह अपना दावा पेश करेंगे, बाकी फैसला पार्टी पर निर्भर करता है.
चुनाव की तारीखें नजदीक
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और विज के इस दावे ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT