BJP ने 9 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

News Tak Desk

• 07:11 PM • 20 Aug 2024

9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 सितंबर को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है.

NewsTak
follow google news

BJP Rajyasabha Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने हरियाणा से किरण चौधरी को और राजस्थान से रवनीत बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है. बतां दे कि 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और 3 सितंबर को उपचुनाव होना है.

राज्य उम्मीदवार
असम रामेश्‍वर तेली
असम मिशन रंजन दास
बिहार मनन कुमार मिश्रा 
हरियाणा किरण चौधरी 
मध्य प्रदेश जॉर्ज कुरियन
महाराष्ट्र धैर्यशील पाटिल 
ओडिशा ममता मोहन्ता 
राजस्थान रवनीत बिट्टू
त्रिपुरा राजीव भट्टाचार्जी

21 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख

9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 सितंबर को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. ये सीटें केंद्रीय मंत्रियों के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं- पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, और ज्योतिरादित्य सिंधिया. जबकि दो अन्य सदस्यों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.

12 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

इन 12 सीटों में से 7 पर भाजपा, 2 पर कांग्रेस, और एक-एक सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), बीआरएस, और बीजद का कब्जा था. कांग्रेस और राजद 'INDIA' का हिस्सा हैं, जबकि बीआरएस और बीजद किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.

    follow google newsfollow whatsapp