दिल्ली में 10 लाख की आयुष्मान योजना पर मुहर, महिला सम्मान योजना पर चर्चा; पहली कैबिनेट के बड़े फैसले

Delhi First Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में हुई. कैबिनेट ने सबसे बड़ा और पहला निर्णय लेते हुए आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में कैग की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई.

NewsTak

सुमित पांडेय

20 Feb 2025 (अपडेटेड: 20 Feb 2025, 10:57 PM)

follow google news

दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता संभाली और सरकार का गठन हो गया. सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कैबिनेट बैठक हुई. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में पहला बड़ा फैसला 10 लाख रुपये की आयुष्मान योजना को मंजूरी देना रहा. इसके साथ ही महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई. सीएम ने बताया कि जल्दी ही सम्मान योजना का क्रायटेरिया तय किया जाएगा. वहीं, दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में कैग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी.

Read more!

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में हुई. कैबिनेट ने सबसे बड़ा और पहला निर्णय लेते हुए आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में कैग की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि हमारी बैठक में मुख्य रूप से दो एजेंडों पर फोकस था.

दिल्ली में केंद्र सरकार की लोकप्रिय और जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को लागू करना, जिसे पहले की आम आदमी पार्टी सरकार ने रोक रखा था. दूसरा, कैग की सभी 14 लंबित रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में हम सदन के पटल पर रखेंगे, जिसे आप सरकार ने रोककर रखा था.

दिल्ली में आयुष्मान के तहत 10 लाख रुपये तक का ईलाज फ्री

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें से 5 लाख का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा. आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली के सरकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत इम्पैनल्ड किसी भी प्राइवेट अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें हम एक-एक करके जल्दी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा हुई. हमारी सरकार इस योजना के लिए जल्द क्राइटेरिया तय करेगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इस बारे में भी फैसला होगा.

रेखा गुप्ता कैबिनेट के मंत्रियों को दिया गया पोर्टफोलियो.

दिल्ली में हुआ विभागों का बंटवारा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता: सामान्य प्रशासन, सेवाएं, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, भूमि एवं भवन, जनसंपर्क, सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार विभाग अपने पास रखे हैं.
प्रवेश वर्मा: लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.
आशीष सूद: गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
मनजिंदर सिंह सिरसा: उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और प्लानिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली है. 
रविंद्र इंद्राज सिंह: समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 
कपिल मिश्रा: कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, डेवलपमेंट, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभाग संभालेंगे. 
पंकज कुमार सिंह: स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? CM रेखा गुप्ता ने बता दी ये तारीख

यमुना आरती करके दोहराया सफाई का संकल्प

इससे पहले रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री और उनके साथ छह मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रविंद्र इंद्राज सिंह, पंकज कुमार सिंह और कपिल मिश्रा शामिल हैं. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली के वासुदेव घाट पर यमुना नदी की आरती की. 

आरती में शिरकत करने के बाद सीएम रेखा ने कहा, 'आज मां यमुना की आरती करते हुए हमने फिर से उस संकल्प को दोहराया, जो हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम मां यमुना को फिर से उनके पुराने साकार रूप में लाएंगे और नदी को साफ करेंगे. दिल्ली को युमना मां का फिर से आर्शीवाद मिलेगा. यमुना की सफाई के लिए जो संसाधन लगाने होंगे उस पर पूरे लेआउट के साथ काम किया जाएगा.'

    follow google newsfollow whatsapp