महाराष्ट्र में महायुति की सत्ता में वापसी के बाद सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म होता नजर आ रह है. पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में 132 सीटों वाली बड़ी पार्टी BJP के सामने सरेंडर कर दिया है. शिंदे ने सीएम फेस का फैसला पूरी तरह से पीएम मोदी और अमित शाह भी छोड़ दिया है. इधर महाराष्ट्र के सियासी सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. इधर देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT
इधर बीजेपी आलाकमान ने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को दिल्ली बुलाया है. एकनाथ शिंदे ने बताया कि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह इन तीनों नेताओं से मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसपर फैसला हो जाएगा.
एकनाथ शिंदे ने कर दिया सरेंडर!
अधर दिल्ली में बुलावे से पहले पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया कि उनकी तरफ से अलगी सरकार के गठन को लेकर किसी तरह की अड़चन नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जो तय करेंगे वही होगा. वो जिस चेहरे पर मुहर लगाएंगे उसकी तामील होगी. उनके निर्णय के साथ शिवसेना खड़ी रहेगी. यहां क्लिक करके पढ़ें एकनाथ शिंदे ने और क्या कहा?
गौरतलब है कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र में चुनाव के बाद 23 नंवबर को नतीजे घोषित हुए. नतीजों के बाद बीजेपी 132 सीटों के साथ महाराष्ट्र में बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. बीजेपी के 149 उम्मीदवार, शिवसेना के 81 और एनसीपी ने 59 प्रत्याशी मैदान में थे.
एक्सक्लूसिव इनपुट: साहिल जोशी, मुंबई तक
ADVERTISEMENT