Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला पार्ट कांग्रेस के लिए सियासी रूप से जबर्दस्त माहौल बनाने वाला साबित हुआ. इसके बाद से ही लगातार भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 के लिए कयासबाजियों का दौर चल रहा है. इसके रूट और इसकी टाइमिंग को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थानीय लीडरशिप ने यूपी जोड़ो यात्रा शुरू कर रखी है. इसी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की गुरुवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर एक बड़ा इशारा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC में दिए गए अपने शुरुआती वक्तव्य के कुछ अंश शेयर किए हैं. इसमें कांग्रेस के हालिया क्राउड फंडिंग कार्यक्रम, 28 दिसंबर को स्थापना दिवस नागपुर में होने वाली रैली, सांसदों के निष्कासन समेत तमाम मुद्दों का जिक्र है. इसी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में लगातार एक मांग मेरे सामने रखते हैं कि राहुल गांधी जी से पूर्व से पश्चिम – East to West, भारत जोड़ो यात्रा करने का आग्रह करे.’
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘मैं कार्यसमिति में राहुल जी के समक्ष यह बात रखता हूं और निर्णय आप सभी पर छोड़ता हूं.’ इस दौरान राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे. ऐसे में अब तमाम लोग आकलन कर रहे हैं कि राहुल गांधी की यह भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट टू पूरब से पश्चिम की ओर चल सकता है. इससे पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि राहुल गांधी की इस बार की भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से मेघालय जाएगी. ऐसे भी दावे हैं कि यह यात्रा हाइब्रिड मोड में हो सकती है. जैसे पैदल और यात्रा के दूसरे साधनों की मदद से भी.
ADVERTISEMENT