Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ ये 6 मंत्री आज लेंगे शपथ, लिस्ट आई सामने, जानें इनकी प्रोफाइल

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार शपथ ग्रहण करने जा रही है. बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उनके साथ छह अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

DELHI

DELHI

ललित यादव

• 08:52 AM • 20 Feb 2025

follow google news

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार शपथ ग्रहण करने जा रही है. बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उनके साथ छह अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, जिनके नामों की सूची अब सार्वजनिक हो चुकी है. इन मंत्रियों में वे नेता भी शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, जैसे प्रवेश वर्मा और आशीष सूद. इनके अलावा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह और रविंद्र राज को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.

Read more!

1. प्रवेश वर्मा:  इस नई सरकार में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे प्रमुख है. वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और हाल ही में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. केजरीवाल को हराने के बाद से ही उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, अब वे रेखा गुप्ता की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

2. आशीष सूद: आशीष सूद आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वे जनकपुरी से विधायक हैं और दिल्ली में पंजाबी समुदाय का एक प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. सूद पहली बार विधायक चुने गए हैं लेकिन राजनीति में वे नए नहीं हैं. इससे पहले वे पार्षद के रूप में कार्य कर चुके हैं और बीजेपी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं. पार्टी में उनकी छवि एक ईमानदार और सक्रिय नेता की रही है. साथ ही, वे जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी भी हैं. आशीष सूद ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी उनकी नजदीकी रही है.

3. मनजिंदर सिंह सिरसा: मनजिंदर सिंह सिरसा भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे और दिल्ली की नई कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे. सिरसा को दिल्ली में बीजेपी के सिख चेहरे के रूप में जाना जाता है. वे राजौरी गार्डन से विधायक हैं और इस बार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. साल 2021 में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उनके शामिल होने से बीजेपी को सिख समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी.

4. रविंद्र इंद्राज सिंह: रविंद्र इंद्राज सिंह भी नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. वे बवाना से पहली बार विधायक बने हैं और दिल्ली के युवा दलित चेहरे के रूप में उभरकर आए हैं. वे बीजेपी के अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा में कार्यकारी सदस्य भी हैं और दलित समुदाय के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं. हाल ही में हुए चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के जय उपकार को 31,475 वोटों के अंतर से हराया था. उनकी नियुक्ति से बीजेपी को दलित समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा.

5. कपिल मिश्रा: करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा भी दिल्ली की नई कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. वे दूसरी बार करावल नगर से विधायक बने हैं और उनकी पहचान हिंदू और पूर्वांचली नेता के रूप में है. इससे पहले वे आम आदमी पार्टी (AAP) में भी रह चुके हैं, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में आने के बाद से ही वे हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहे हैं.

6. डॉ. पंकज कुमार सिंह: पंकज कुमार सिंह विकासपुरी से विधायक हैं और आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. वे पेशे से एक डेंटल सर्जन हैं और पूर्वांचली समुदाय के एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. बिहार के बक्सर से ताल्लुक रखने वाले पंकज कुमार सिंह के परिवार का प्रशासन और न्यायिक सेवाओं से गहरा संबंध रहा है. उनके पिता राज मोहन सिंह दिल्ली में आयुक्त के पद पर रह चुके हैं, जबकि उनके बड़े भाई सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा हाल ही में शुरू हुई है, लेकिन वे पार्टी के महत्वपूर्ण चेहरों में से एक बन चुके हैं.

    follow google newsfollow whatsapp