Second Assasination attempt on Donald Trump: बाल-बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप, एक बार फिर हुआ जानलेवा हमला, मौके से बरामद AK 47

अभिषेक

16 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 16 2024 1:44 PM)

Second Assasination attempt on Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप जब गोल्फ खेल रहे थे उसी समय वहां कई राउंड गोलियां चली, हालांकि इस गोलीबारी में ट्रंप सुरक्षित हैं.

FBI investigates alleged assassination attempt on Trump

FBI investigates alleged assassination attempt on Trump

follow google news

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से जानलेवा हमला किया गया है. यह हमला तब हुआ जब वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे. उसी के पास गोलियों की आवाजें सुनाई दी. जानकारी के मुताबिक हमलावरों के निशाने पर ट्रंप थे. हालांकि इस घटना में ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. फेडरल जांच एजेंसी(FBI)ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास के तौर पर इस घटना की जांच कर रही है.  यह हमला रविवार को भारतीय समायनुसार रात 11.30 बजे हुआ. बाद में सीक्रेट एजेंट्स को पास की झाड़ियों से एके-47 राइफल, दो बैकपैक और अन्य सामान मिला.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि, जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. इस घटना का पता लगते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें तुरंत क्लब के होल्डिंग रूम में ले गए. हमलावर दरअसल ट्रंप से 275 से 450 मीटर की दूरी पर था. फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरीफ के ऑफिस के प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. 

कैसे हुआ हमला कौन था हमलावर?

जानकारी के मुताबिक ट्रंप जहां गोल्फ खेल रहे थे उसी के पास चार राउंड गोलियां चलाई गई. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर के पास एके-47 राइफल थी. सीक्रेट एजेंट्स ने जैसे ही हमलावर पर जवाबी गोलियां चलाईं तो वह अपनी राइफल, दो बैकपैक और अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर कार से फरार हो गया. इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने उसकी कार और लाइसेंस प्लेट की तस्वीर ले ली, जिससे पुलिस को चंद घंटों में ही उसे पकड़ने में मदद ली. आरोपी को मार्टिन काउंटी से गिरफ्तार किया गया.

संदिग्ध हमलावर की पहचान रायन वेस्ली राउथ के तौर पर की गई है. वह फिलहाल हवाई में रहता है और उस पर दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से नॉर्थ कैरोलिना का रहने वाला है, जहां उसे ड्रग्स रखने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और अभी अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे मार्टिन काउंटी में ट्रैफिक सिग्नल से गिरफ्तार किया गया. 

ट्रंप पर दो महीने में दूसरा हमला

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जैसे ही पता चला कि उनका कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गई तो वह काफी हैरान दिखाई दिए. एफबीआई ने इस घटना को दो महीने में दूसरा हमला बताया. हालांकि, ट्रंप जल्द ही सामान्य होकर इस हमले का बारे में मजाक करते देखे गए. उन्होंने अपने सलाहकारों और टीम के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी भी दी. ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके डॉक्टर रहे रॉनी एल. जैक्सन को भी फोन किया और उन्हें बताया कि मैं खुशकिस्मत हूं कि आपकी सेवाएं नहीं ले पाया. लेकिन साथ ही ट्रंप को गोल्फ गेम पूरा नहीं होने का भी पछतावा हुआ.

कभी नहीं झुकूंगा: ट्रंप

इस हमले के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों के नाम संदेश में कहा कि में किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करूंगा. मेरे आसपास गोलीबारी हुई थी, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर निकलें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा. मैं कभी-भी सरेंडर नहीं करूंगा!

    follow google newsfollow whatsapp