मोदीजी बनाकर जनता से दूर मत कीजिए मुझे… PM मोदी ने अपने सहयोगियों से क्यों कहा ऐसा?

अभिषेक

07 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 7 2023 10:36 AM)

पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों में हमारी पार्टी की सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड 58 फीसदी का है जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी का ही है.

BJP Parliamentary Committee Meeting

BJP Parliamentary Committee Meeting

follow google news

BJP Parliamentary Committee Meeting: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हाल ही में सम्पन्न हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने पांच राज्यों में से तीन में जीत हासिल की. चुनाव के बाद गुरुवार को बीजेपी की पार्लियामेंट कमेटी की मीटिंग हुई. मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के इस जीत को सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि ये किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत यानी टीम वर्क की है. पीएम ने सभी के काम की सराहना की. वहीं पीएम ने यह भी कहा कि मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत कीजिए ‘मैं मोदी हूं’.

PM मोदी बोले- सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड कांग्रेस से बेहतर

पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों में हमारी पार्टी की सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड 58 फीसदी का है जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी का ही है. उन्होंने बताया कि राज्यों में कांग्रेस अपनी सरकार के बाद 40 बार दोबारा चुनाव में गई है जिसमें उसने करीब 18 फीसदी के स्ट्राइक रेट से जीत हासिल की है जबकि बीजेपी 39 बार दोबारा चुनाव में गई है जिसमें पार्टी 56 फीसदी के स्ट्राइक रेट से 22 बार सफल हुई है. तीसरी बार चुनाव होने पर बीजेपी ने 17 में 10 बार जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस केवल एक बार.

बैठक में पीएम ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क करें, उनसे मिलें और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पेश करें. पीएम मोदी ने 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक सभी बीजेपी सांसदों और मंत्रियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में जोर-शोर से हिस्सा लेने की अपील भी की.

क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित संकल्प यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के दिन शुभारंभ किया था. केंद्र सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के दौरान सरकार अपने कामों को जनता तक पहुंचाएगी. जनता की क्या समस्यांए हैं, इनको भी नोटिस किया जाएगा. एक तरह से यह मोदी सरकार का आउटरीच प्रोग्राम है. यह यात्रा देश के 2 लाख 55 हजार ग्राम-पंचायतों में जाएगी. दो महीने तक चलने वाली यह यात्रा 25 जनवरी 2024 तक चलेगी.

    follow google newsfollow whatsapp