Lok Poll Survey: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. 5 अक्टूबर को होनी वाली वोटिंग से पहले प्रचार के लिए 3 दिन का समय बच हुआ है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी पुरे जोरों-शोर से प्रचार में जुटी हुई है. राहुल गांधी हरियाणा विजय संकल्प यात्रा निकाले हुए हैं. उनके रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. फिलहाल पूरे देश की नजर हरियाणा पर है. क्या लोकसभा चुनाव में कमजोर हुई बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार बनाए रखने में कामयाब हो पाएगी या कांग्रेस हरियाणा फतह करने के अपने नारे में सफल हो पाएगी? इसी को समझने के लिए लोक पोल ने चुनाव पूर्व अपना विश्लेषण जारी किया है. आइए आपको बताते हैं क्या हैं सर्वे का अनुमान?
ADVERTISEMENT
मतदाताओं को पसंद आ रही कांग्रेस की गारंटियां- लोक पोल ग्राउंड अपडेट
लोक पोल के ग्राउंड अपडेट की माने तो हरियाणा का चुनावी मैदान अभी भी कांग्रेस के लिए अनुकूल है. पार्टी आराम से बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. राहुल गांधी के प्रचार का मोर्चा संभालने के बाद और सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है. बहुकोणीय मुकाबले में वोट बंटने से बीजेपी को थोड़ा फायदा हो सकता है, जबकि सीधे मुकाबले वाले निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को फायदा है. अधिकांश मतदाता इनेलो-बसपा और जेजेपी-एएसपी गठबंधन को भाजपा की 'बी टीम' मानते हैं. बीजेपी के दुष्प्रचार के बावजूद जाटव समेत दलित समुदाय का झुकाव कांग्रेस की ओर बना हुआ है.
सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस की 7 गारंटी, विशेष रूप से 2 लाख स्थायी नौकरियों, महिलाओं के लिए 2000 और बुजुर्गों के लिए 6000 रुपए के पेंशन के वादे, मतदाताओं को खूब पसंद आ रहे हैं.
सर्वे के क्या थे अनुमान अब ये भी जानिए
लोक पोल ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व सर्वे किया. सर्वे में एजेंसी ने जमीनी स्तर पर करीब 67 हजार लोगों से बातचीत की. सर्वे में आए आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से सत्तारूढ़ बीजेपी को 20 से 29 सीटें, कांग्रेस को 58 से 65 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यानी की लोक पोल के सर्वे में हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार आसानी से बनती दिख रही है जो बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.
लोक पोल के सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 35-37 फीसदी, कांग्रेस को 47-48 फीसदी और अन्य को 7 से 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT