हरियाणा चुनाव: JJP-ASP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, दुष्यंत उचाना और दिग्विजय चौटाला डबवाली से मैदान में

News Tak Desk

04 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 4 2024 6:15 PM)

हरियाणा चुनाव: जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपनी पहली साझा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)

चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला

follow google news

Haryana Elections: हरियाणा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी(JJP) और आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जेजेपी ने अपने 15 और आजाद समाज पार्टी ने 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सूची के मुताबिक दुष्यंत चौटाला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जेजेपी ने अपने एक्स हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है.

जननायक जनता पार्टी

उचाना - दुष्यंत चौटाला
डबवाली - दिग्विजय चौटाला
जुलाना - अमरजीत ढांडा
दादरी - राजदीप फौगाट
गोहाना - कुलदीप मलिक
बावल - रामेश्वर दयाल
मुलाना - डॉ रविंद्र धीन
रादौर - राजकुमार बुबका
गुहला - कृष्ण बाजीगर
जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा - विरेंद्र चौधरी
तोशाम - राजेश भारद्वाज
बेरी - सुनील दुजाना सरपंच
अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव
होडल - सतवीर तंवर 

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पहली सूची में चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिसमें सढौरा, जगाधारी, सोहना और पलवल सीट शामिल है.

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

सढौरा - सोहेल
जगाधरी - डॉ अशोक कश्यप
सोहना - विनेश गुर्जर
पलवल - हरिता बैंसला

बता दें कि हरियाणा चुनाव में जेजेपी और ASP गठबंधन कर के चुनाव लड़ रही है. राज्य में 5 अक्तूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आएंगे.

    follow google newsfollow whatsapp