महाराष्ट्र चुनाव लड़कर अखिलेश की सपा कैसे बिगाड़ सकती है इंडिया ब्लॉक का खेल? जानिए

शुभम गुप्ता

21 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 21 2024 1:11 PM)

अखिलेश यादव के महाराष्ट्र पहुंचने की एक बड़ी वजह ये भी है कि वे राज्य में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन ऐसे में सीटों के बंटवारे होने पर स्थानिय पार्टियों के पास सीटों की कमी हो सकती है.

NewsTak
follow google news

Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव एक्शन मोड में हैं. अब वे इसी एक्शन के साथ महाराष्ट्र पहुंच गए हैं. इस साल वहां विधानसभा चुनाव होने हैं. अखिलेश यादव के अलावा उनकी पार्टी के सांसद भी महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं ताकि उनको सम्मानित किया जा सके. फैजाबाद(अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद भी वहां पहुंचे जहां शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने उनका स्वागत और सम्मानित किया. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के वहां पहुंचने की एक बड़ी वजह ये भी है कि वे राज्य में होने वाले चुनाव में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर लड़ सकते हैं. लेकिन ऐसे में सीटों के बंटवारे होने पर स्थानिय पार्टियों के पास सीटों की कमी हो सकती है.

महाराष्ट्र में अखिलेश बिगाड़ देंगे इंडिया ब्लॉक का खेल?

लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सपा के 37 सांसदों ने जीतकर बीजेपी को भी पीछे छोड़ दिया. अब इन्हीं सांसदों के सम्मान समारोह के लिए राजनीति तेज है क्योंकि उत्तर प्रदेश से अब अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र जहां पर इन सभी को सम्मानित किया जाएगा.

यूपी चुनाव 2027 से पहले अखिलेश यादव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की पूरी पूरी तैयारी में है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की दावेदारी महाराष्ट्र चुनावों में इंडिया गठबंधन पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि अगर अखिलेश गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे तो ऐसे में सीटों का बंटवारा होगा तो राज्य की स्थानीय पार्टी कांग्रेस, NCP शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट में सीटों की कमी होगी.

महाराष्ट्र में क्या इंडिया ब्लॉक क्या करेगा?

लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. अब अखिलेश वहां पहुंच रहे हैं तो चर्चा यह है कि क्या इंडिया अलायंस में टूट होगी या फिर इंडिया अलायंस महाराष्ट्र में और मजबूत होता नजर आएगा. आपको बता दें लोकसभा चुनावों में इंडिया अलायंस के साथ कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, शरद पवार की पार्टियों ने चुनाव मिलकर लड़ा था और अब महाराष्ट्र के बाद हरियाणा और झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं तो अब देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा चुनावों में भी क्या तीनों राज्यों में यह इंडिया अलायंस एकजुट होकर चुनाव लड़ता है या नहीं.  हालांकि चर्चाएं यही चल रही हैं कि तीनों राज्यों में एक साथ मिलकर गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ा जाएगा.

यूपी के हिट फॉर्मूले पर महाराष्ट्र चुनाव लड़ेंगे यूपी के दोनों लड़के

महाराष्ट्र चुनाव से पहले इंडिया को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतारने की कोशिश लगातार जारी है. अगर बात करें यूपी के दो लड़कों यानी कि राहुल और अखिलेश की तो दोनों की जोड़ी पहले ही संकेत दे चुकी है कि आगे के जो चुनाव हैं वह भी यह गठबंधन में मिलकर ही लड़ेंगे. यूपी में अभी 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर संकेत दे दिए गए हैं कि ये दोनों गठबंधन में ही चुनाव चुनाव लड़ेंगे. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तीन सीटें पर कांग्रेस जबकि सात सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. ये भी माना जा रहा है कि यूपी वाले हिट फॉर्मूले को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ेंगे.


 

    follow google newsfollow whatsapp