Iran-Israel War: बीते दिन ईरान ने इजराइल पर मिसाइल से हमला बोल दिया. ईरान ने एक के बाद एक करीब 200 से अधिक मिसाइलें दागी. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में मिसाइलों से हमला होने के बाद भी इजराइल में कोई भारी धन-जन की क्षति नहीं हुई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, आखिर इजराइल के पास ऐसी कौन सी तकनीक है जिसके दम पर वो मिसाइलों के हमले से बच पा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं इजराइल अपनी सुरक्षा में कौन-कौन सी मिसाइल डिफेन्स तकनीकों का करता है उपयोग और वो है कितनी कारगर?
ADVERTISEMENT
आयरन डोम
आयरन डोम इजराइल की सबसे अभेद्य रक्षा प्रणाली है, जो आमतौर पर हिजबुल्लाह और हमास के दागे गए कम दूरी के, बिना निर्देशित रॉकेटों को रोकता है. अभेद्य होने के बावजूद भी आयरन डोम 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले को पूरी तरह से रोकने में विफल रहा था. इस पर मेजर जनरल अशोक कुमार (सेवानिवृत्त) ने बताया कि सर्दियों और टारगेटों की भारी संख्या की वजह से यह सिस्टम पूर्ण रूप से काम नहीं कर पता है. हालांकि फिर भी इसने अधिकांश खतरों को संभाला और क्षति को कम किया. इसके बाद, इजराइल ने तुरंत अपनी सभी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया, जिससे ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले से होने वाली अधिक क्षति को रोका जा सके.
डेविड स्लिंग
डेविड स्लिंग को 25 से 186 मील की दूरी तक के मध्यम और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. यह प्रणाली 'हिट-टू-किल' तकनीक पर काम करती है. यह अपनी रेंज में आने वाली मिसाइलों को तुरंत प्रभाव से निष्क्रिय कर देती है. मेजर जनरल कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक हमास हमले के बाद इजरायली सुरक्षा का पूरा सूट तैनात किया गया. डेविड स्लिंग जैसी प्रणालियां अधिक उन्नत खतरों, विशेष रूप से ईरान की दागी गई लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण थी.
एरो- 2 और एरो- 3
ये प्रणालियां अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) सहित लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी संभालती हैं. एरो- 2 एक आने वाली मिसाइल के पास विस्फोट करता है, जबकि एरो- 3, डेविड स्लिंग की तरह, अंतरिक्ष में खतरों को नष्ट करने के लिए सीधे प्रभाव का उपयोग करता है. एरो सिस्टम 1500 मील दूर और पृथ्वी से 100 मील ऊपर तक मिसाइलों को रोकने में सक्षम हैं. रक्षा विशेषज्ञ इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि, ये प्रणालियां इजराइल को ईरान जैसे खतरों के खिलाफ सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण ऊपरी स्तर प्रदान करती हैं, जो इजराइल से लगभग 2000 किलोमीटर दूर है.
आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो- 2 और एरो- 3 सिस्टम सहित इजराइल की बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली, लंबी दूरी की इंटीग्रेटेड मिसाइलों से भी खतरों की एक बड़ी श्रृंखला को बेअसर करने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है. हालांकि आधुनिक युद्ध का नेचर तेज और अधिक उन्नत मिसाइल प्रौद्योगिकियों के साथ विकसित हो रही है. सहयोगियों की सहायता और निरंतर उन्नयन के साथ, इन खतरों से आगे रहने की इजराइल की क्षमता, इसकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगी.
ADVERTISEMENT