Congress: इस वक्त देश में लोकसभा चुनावों को लेकर शोर तेज है. दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इसी दौरान बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सियासी हमले तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप ने आरोप लगाया है कि अगर कांग्रेस यह चुनाव जीत जाएगी, तो वह लोगों की संपत्ति छीन लेगी, मंगलसूत्र छीन लेगी और मुस्लिमों को दे देगी. इस पर कांग्रेस ने भी तीखा पलटवार किया है और कहा कि खुद को हारता देख घबराहट में बीजेपी नेता कुछ का कुछ कहे जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो पिछले दिनों बकायदा पीएम नरेंद्र मोदी से वक्त मांग लिया कि वह मिलकर उन्हें सच में दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में क्या लिखा है.
ADVERTISEMENT
इस बीच इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने मल्लिकार्जुन खड़गे का विस्तार से इंटरव्यू किया है. न्यूज Tak के खास कार्यक्रम साक्षात्कार में खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी के एक-एक आरोप पर विस्तार से जवाब दिया है. इस इंटरव्यू का खास प्रोमो आप यहां नीचे देख सकते हैं.
राहुल गांधी ने डरकर छोड़ दी अमेठी या लड़गें चुनाव, रायबरेली सीट पर आएंगी प्रियंका?
बीजेपी लगातार यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट को भी लेकर हमलावर है. सपा के साथ इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की डील के तहत ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास हैं. अमेठी से राहुल गांधी 2019 का चुनाव स्मृति ईरानी से हार चुके हैं. रायबरेली सीट भी सोनिया गांधी के राज्यसभा चले जाने की वजह से खाली है. सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ेंगे? आखिर दशकों से गांधी परिवार के कब्जे में रही इन सीटों को लेकर कांग्रेस ने क्यों बना रखा है सस्पेंश? हार के डर से भागने जैसी बातों में कितना है दम? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने इंटरव्यू में इन सवालों पर भी विस्तार से बात की है और राहुल-प्रियंका को लेकर बड़ा हिंट दिया है.
उत्तर-दक्षिण विवाद को हवा देने वाले सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम के अपने वादे को मैनिफेस्टो में क्यों जगह नहीं दी? मल्लिकार्जुन खड़गे से इस इंटरव्यू में कुछ ऐसे जटिल सवाल भी हुए. इस पूरे इंटरव्यू को विस्तार से आप रात 8 बजे न्यूज Tak के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.
ADVERTISEMENT