एक्सक्लूसिव: PM मोदी बोले- उनको यह डर है कि तीसरी बार PM बना तो इंदिरा जी का नाम भी नहीं रहेगा

अभिषेक

13 May 2024 (अपडेटेड: May 13 2024 11:59 AM)

पीएम मोदी ने कहा, मैं कहता हूं कि राहुल गांधी में अमेठी से चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है. मैंने अब तक जो कुछ कहा है, वो सब सच साबित हुआ है. 

NewsTak
follow google news

Exclusive Interview of PM Modi: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे सहयोगी चैनल आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया हैं. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर पीएम मोदी ने जवाब दिया हैं. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने नेहरू और इंदिरा गांधी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया. इसके साथ ही पीएम ने राहुल गांधी के सवालों पर भी जवाब देते हुए उन्हें घेरा हैं. आइए आपको बताते हैं पीएम ने इस इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा. 

राहुल गांधी-कांग्रेस पर जमकर किया हमला 

इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों का जवाब दिया. पीएम ने कहा, अब तक वो कह रहे थे कि बीजेपी 400 पार नहीं कर पाएगी. हमको लगता है कि हम 400 पार करेंगे. जहां तक पीएम बनने का सवाल है तो 2013, 2014, 2019 के उनके भाषण सुन लीजिए. उनके और मेरे क्लेम भी देख लीजिए. मैंने सबसे पहले कहा था कि उनके सबसे बड़े नेता इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. वो सच साबित हुआ और वो राज्यसभा से सदन में पहुंचे. मैंने कहा था कि वो वायनाड़ से भागेंगे और वोटिंग के बाद दूसरी सीट तलाशेंगे. उन्होंने कहा, मैं कहता हूं कि उनमें अमेठी से चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है. मैंने अब तक जो कुछ कहा है, वो सब सच साबित हुआ है. 

पीएम मोदी ने कहा दूसरी तरफ राहुल गांधी को देखा जाए तो वो कहते हैं कि, मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा. सदन में भूकंप तो आया नहीं. उनके मन में इच्छा है कि, चायवाले का बेटा पीएम कैसे बन सकता है. उनके दिमाग में यह भी भरा पड़ा है कि, अगर यह इंसान तीसरी बार पीएम बन गया तो इंदिरा जी का नाम भी नहीं रहेगा. नेहरू जी की बराबरी का हो जाएगा. वो हर चीज में परिवार देखते हैं. उनके परिवार से आगे कुछ नहीं होना चाहिए. इस देश में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए, जिसके कारण उनके परिवार का एक भी व्यक्ति नीचा दिखे. वो राफेल मुद्दा भी इसलिए उठा रहे थे, क्योंकि वो बोफोर्स को धोना चाहते थे. उनकी राफेल में रुचि नहीं थी, बल्कि वो बोफोर्स को धोना चाहते थे. पाप को धोना चाहते थे. उनके दिमाग में ना देश है, ना समाज है.

महंगाई के मुद्दे पर नेहरू-इंदिरा गांधी की सरकार को घेरा 

देश में बढ़ रही महंगाई के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि, 'आजादी के बाद सबसे ज्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के जमाने में थी. मैं चाहूंगा कि लालकिले से पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भाषण सुनना चाहिए. हमारे किसी बयान की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'लालकिले से पंडित नेहरू यह भाषण दे रहे थे कि, देश में महंगाई बहुत बढ़ी है. आप चिंतित हैं. मैं भी चिंतित हूं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की लड़ाई चल रही है, इसलिए महंगाई बढ़ी है. 

उन्होंने कहा, उस जमाने में तो ग्लोबलाइजेशन भी नहीं था. नॉर्थ कोरिया-साउथ कोरिया की लड़ाई का दुनिया की किसी इकोनॉमी पर प्रभाव नहीं हो सकता था. लेकिन उस समय भी वो बहाना ढूंढते थे. आज तो जहां लड़ाइयां चल रही हैं, वो दुनिया में फ्यूल, फर्टिलाइजर, फूड सीधा इम्पैक्ट करने वाले इलाके है. उसके बावजूद हमने पेट्रोल के दाम कंट्रोल में रखे. हमने महंगाई नहीं बढ़ने दी. 

पीएम ने कहा, हम पांच लाख रुपए तक आरोग्य में मुफ्त इलाज करवाते हैं. इसके कारण परिवार पर इलाज का बोझ हट गया. सामान्य नागरिक को दवा पर बहुत खर्च करना पड़ता है. आज जो दवाई बाजार में 100 रुपए में मिलती है, हम उसे 10 या 20 रुपए में देते हैं. उसका बोझ कम हो रहा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. हमने महंगाई पर पूरे तरीके से लगाम लगा रखी है. 

पूरा इंटरव्यू यहां देखें- 

    follow google newsfollow whatsapp