5th फेज में बिहार की हॉट सीटों पर दिग्गजों के बीच है मुकाबला, चिराग, रोहिणी आचार्य की किस्मत दांव पर

News Tak Desk

17 May 2024 (अपडेटेड: May 17 2024 1:24 PM)

सारण में बीजेपी के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी की लड़ाई लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी के चंद्रिका राय करीब 1.4 लाख वोटों से हराया था.

NewsTak
follow google news

Bihar 5th Phase Election: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होने है. अब तक संपन्न हुए चार चरणों में 19 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को 5 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसे लेकर सभी दल अपने प्रचार अभियान में जोर-शोर से लगे हुए है. आपको बता दें कि, बिहार में इस बार NDA और INDIA के बीच मुकाबला है. NDA में जहां बीजेपी, नीतीश कुमार की JDU, मांझी की HAM और उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) पार्टियां है. दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टीयां शामिल है. बिहार में इस बार का लोकसभा का चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है. एक तरफ जहां पीएम मोदी और नीतीश कुमार तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पूरा दमखम लगाते नजर आ रहे हैं. 

पांचवें फेज में बिहार की हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी में वोटिंग होनी है. आइए आपको बताते हैं इन सीटों पर क्या है सियासी समीकरण. 

हाजीपुर में पिता की विरासत को बचा पाएंगे चिराग?

हाजीपुर लोकसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) की पारंपरिक सीट रही है. राम विलास पासवान यहां से 8 बार सांसद रह चुके है. उनकी मृत्यु के बाद उनके भाई पशुपति कुमार पारस ने यहां से चुनाव लड़ा और जीते. इस बार के लोकसभा चुनाव में राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान खुद मैदान में उतरें हैं. यहां उनका मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है. बात दें कि, हाजीपुर बिहार का 16वां सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यह SC आरक्षित सीट है. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती है जो हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर और महनार विधानसभा सीटें है. बीजेपी अभी तक इस सीट पर खाता भी नहीं खोल पाई है. हालांकि LJP जरूर बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव जीती है. वर्तमान में भी LJP, बीजेपी के गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस बार चिराग पासवान पिता की विरासत को अपने हाथों में लेने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 

सारण से रोहिणी आचार्य कर रहीं अपने चुनावी पारी की शुरुआत

सारण में बीजेपी के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी की लड़ाई लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी के चंद्रिका राय करीब 1.4 लाख वोटों से हराया था. रूडी को इस चुनाव में करीब 5 लाख वहीं चंद्रिका राय को 3.6 लाख वोट मिले थे. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण सीट बिहार की एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. ये सीट पर राजपूत और यादव समुदाय का गढ़ माना जाता है. चुनावों में इनका प्रभाव भी देखने को मिलता है. वैसे आपको बता दें कि, लालू यादव सारण से 4 बार सांसद रह चुके हैं. लालू यादव ने अपनी संसदीय पारी की शुरुआत 1977 में यहीं से की थी. इस बार उनकी बेटी रोहिणी आचार्य यहां अपने चुनावी सफर की शुरुआत कर रही हैं. 

मुजफ्फरपुर में बीजेपी vs कांग्रेस में है मुकाबला 

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राज भूषण निषाद को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अजय निषाद को टिकट दिया है. बता दने कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अजय निषाद को 6.66 लाख वोट मिले थे वहीं मुकेश साहनी की पार्टी VIP के राज भूषण चौधरी को 2.56 वोट मिले थे. राज भूषण को करीब 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी 13.39 लाख है. जिनमें से महिला वोटरों की संख्या 6.22 लाख और पुरुष वोटरों की संख्या 7.17 लाख है. 

मधुबनी लोकसभा सीट- अशोक कुमार यादव (बीजेपी) vs मोहम्मद अली अशरफ फातमी (राजद)के बीच मुकाबला है. पिछले चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार यादव को 4.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. 

सीतामढ़ी लोकसभा सीट- अर्जुन राय (राजद) vs देवेश चंद्र ठाकुर (जेडीयू) के बीच मुकाबला है. 2019 के चुनाव में जदयू के सुनील कुमार पिंटू ने करीब 1.5 लाख वोटों से अर्जुन राय को हराया था.

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रही निहारिका सिंह ने लिखा है.

    follow google newsfollow whatsapp