क्या वायनाड में चुनाव होने के बाद अमेठी से नामांकन करने वाले हैं राहुल गांधी? जयराम रमेश ने दिया बड़ा हिंट

अभिषेक

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 10:00 AM)

क्या संगठन चाहता है कि वो लड़ें? तो हां जरूर, संगठन चाहेगा वो लड़ें. क्या आप मुझसे पूछे रहे हैं कि, वहां के लोग चाहते हैं? मैं अमेठी में था रायबरेली में था भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय मैं कई लोगों से मिला, किसानों से मिला, व्यापारियों से मिला, बुजुर्गों से मिला. सभी ने कहा 2019 में हमसे गलती हो गई

newstak
follow google news

Rahul Gandhi News: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार के चुनाव में केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं.  वायनाड में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इस बीच उनके उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही है. आपको बात दें कि, राहुल गांधी अमेठी से दो बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार मिली हार के बाद इस बार वो फिर से अमेठी से लड़ेंगे या नहीं उसपर संशय बना हुआ है.  वैसे बीते दिन यूपी के गाजियाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई. इसी में जब एक पत्रकार ने अमेठी से लड़ने पर सवाल पूछा तब राहुल ने पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ने की बात कहीं. यानी उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम नहीं लगाया. 

यह भी पढ़ें...

इन्हीं सब के बीच 'TAK' चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस पार्टी के महासचिव और कम्यूनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश से बात की है. आपको बता दें कि, जयराम रमेश पार्टी के वरिष्ठ नेता, CWC कमेटी के मेंबर, भारत जोड़ों न्याय यात्रा के समन्वयक और पार्टी के नीतिगत मामलों में उनकी महत्वपूर्व भूमिका निभाते हैं.  आइए आपको बताते हैं राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने क्या कहा. 

सवाल- वायनाड से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं कहा जा रहा है कि, 26 अप्रैल के बाद वो अमेठी से नामांकन भर सकते हैं? 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने इस सवाल का स्पष्ट जवाब दिया हैं उन्होंने कहा हैं कि, 'इस मामले में जो केंद्रीय चुनाव समिति(CEC) तय करेगी, जो पार्टी मुझे आदेश देगी उसका मैं पालन करूंगा.' बार-बार उनसे ये सवाल पूछा गया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय भी यही सवाल पूछा गया था तब भी उन्होंने कहा था कि, CEC जो तय करता है मैं उसका पालन करूंगा. पर अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं कि, क्या संगठन चाहता है कि वो लड़ें? तो हां जरूर, संगठन चाहेगा वो लड़ें. क्या आप मुझसे पूछे रहे हैं कि, वहां के लोग चाहते हैं? मैं अमेठी में था रायबरेली में था भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय मैं कई लोगों से मिला, किसानों से मिला, व्यापारियों से मिला, बुजुर्गों से मिला. सभी ने कहा 2019 में हमसे गलती हो गई. 2024 में अब राहुल भैया को वापस लाइए तब मैंने कहा मेरे हाथ में तो नहीं है पर मैं उन तक आपकी जो भावना है जरूर पहुंचाऊंगा.

सवाल- अगर संगठन चाहता है तो फिर CEC को भी कौन रोक सकता है?

जयराम रमेश- CEC तो एक संस्था है, हम एक परंपरा के आधार पर, एक प्रणाली, एक प्रक्रिया के आधार पर निर्णय लेते हैं और CEC ही निर्णय लेगा.

सवाल- स्मृति ईरानी आरोप लगा रही हैं कि भाग खड़े हुए?

जयराम रमेश- स्मृति ईरानी बोलती रहती हैं, मैं-आप कुछ नहीं कर सकते. वो बोलती रहें. पर जब सही वक्त आएगा CEC निर्णय लेगा.

सवाल- पहले घोषणा करते तो क्या होता?

जयराम रमेश- अभी वो प्रचार कर रहे हैं, अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं जहां चुनाव कल-परसों होने वाले हैं और केरल में भी चुनाव 26 तारीख को है. सही वक्त पर आज उन्होंने जवाब दिया. वैसे वो पहली बार जवाब नहीं दे रहे हैं दूसरी बार जवाब दे रहे हैं. अगर आपका सवाल ये है कि, क्या मैं व्यक्तिगत रूप से, संगठन के एक पदाधिकारी के रूप से क्या मैं चाहता हूं वो लड़ें? हां, बिल्कुल हम चाहते हैं वो लड़ें क्योंकि ये हमारे लिए फायदेमंद होगा.

अमेठी में कब है चुनाव?

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में वोटिंग होनी है. पांचवें चरण के लिए 26 अप्रैल को नामांकन का नोटिफिकेशन जारी होगा. 27 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होगा. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 6 मई को नामांकन वापस करने की आखिरी तारीख है. यानी वायनाड में चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यहां किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आने वाली है. वैसे चुनाव लड़ने का फैसला राहुल गांधी और पार्टी की CWC के ऊपर है. वैसे राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी के साठ उनकी लड़ाई दिलचस्प जरूर होने वाली है. 

इस बात चीत का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं- 

    follow google newsfollow whatsapp