J&K Election: BJP से गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सुनाया लालू यादव पर जोक

बृजेश उपाध्याय

12 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 12 2024 8:07 PM)

इल्तिजा मुफ्ती आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के एक सवाल पर जवाब दे रही थीं. इल्तिजा ने ये जोक बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन पर सुनाया. 

तस्वीर: इल्तिजा मुफ्ती के सोशल मीडिया X से.

तस्वीर: इल्तिजा मुफ्ती के सोशल मीडिया X से.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इल्तिजा मुफ्ती ने किया दावा- जम्मू-कश्मीर में पीडीपी होगी किंग मेकर.

point

किंग कौन होगा के सवाल को टाल गईं इल्तिजा मुफ्ती.

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की लीडर और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर एक जोक सुनाया. इल्तिजा मुफ्ती आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में  गठबंधन के एक सवाल पर जवाब दे रही थीं. इल्तिजा ने ये जोक बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन पर सुनाया. 

पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन टूटने के सवाल पर इल्तिजा ने कहा कि मुफ्ती साहब की ये नीयत थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे. फिर इल्तिजा ने कहा- इसपर एक जोक सुनाती हूं... लालू जी को अमेरिका भेजा जाता है कि बिल क्लिंटन लालू जी को इंग्लिश सीखाएंगे. 2 महीने बाद वहां प्रेस पहुंचती है. बिल क्लिंटन टेबल पर पांव रखे होते हैं और कहते हैं ललवा... पान कहां है.

इल्तिजा ने आगे कहा- हमने सोचा कि हम मोदी जी को बदलेंगे, उन्होंने तो इंडिया को बदल दिया. हमने सोचा हम उनको एक सेक्युलर माइंडसेट करेंगे, मॉडरेट करेंगे. पूरी इंडिया ही पागल हो गई. मुसलमान-मुसलमान, कोविड स्प्रेडर, सुपर स्प्रेडर.. तो नीयत तो मुफ्ती साहब (मुफ्ती मोहम्मद सईद) की साफ थी. उन्होंने वाजपेयी (अटल बिहारी वाजपेयी) जी के साथ काम किया. एक ग्रेट वर्किंग रिलेशनशिप था. वाजपेयी जी बस से लाहौर गए. कोई कांग्रेस का प्राइमिनिस्टर ऐसा करेगा. हमने सोचा कि हम बीजेपी को मॉडरेट करेंगे पर उन्होंने तो बाकियों को पागल कर दिया. 

पीडीपी है किंग मेकर- इल्तिजा मुफ्ती

राम माधव से बात हुई के सवाल पर इल्तिजा ने कहा- राम माधव से बातचीत क्यों होगी. उनकी जरूरत नहीं है हमें..अलहम दुलिल्लाह. पीडीपी अच्छा परफोर्म कर रही है. यहां किसी भी पार्टी के लिए वेव नहीं है. यहां फ्रैक्चर्ड मेंनडेट होगा. जाहिर सी बात है गठबंधन की सरकार बनती है. गठबंधन में लास्ट की जो सीटें होती हैं वो जो पार्टी देती है वे ही किंग मेकर होती है. इसलिए पीडीपी किंग मेकर है. बीजेपी तो किंग मेकर की पोजीशन में कहीं नहीं है. साफ हो गए हैं वे. जम्मू में भी उनको सीटें नहीं मिलने वाली हैं. बीजेपी की सरकार नहीं आएगी. 

किंग कौन होगा के सवाल को टाल गईं इल्तिजा

वहीं जब इल्तिजा से पूछा गया कि किंग कौन होगा तो इस सवाल को वो टाल गईं. हालांकि उमर अब्दुला के सवाल पर इल्तिजा ने कहा- वे थ्योरी में कुछ प्रैक्टिल में कुछ और हैं...कहते हैं हम तो पियून भी ट्रांसफर नहीं कर सकते, फिर तीन महीने बाद दो जगह से चुनाव लड़ते हैं. पहले आप राय शुमारी की बात करते हैं. चुनाव कराने चाहिए. इंडिया के साथ एक्सेशन होना चाहिए तब इलेक्शन हलाल होता है. फिर जब आपको सिस्टम से निकाला जाता है तब कहते हैं इलेक्शन हराम है.  हरा झंडा दिखाओ. पाकिस्तानी नमक दिखाओ और लोगों को बेवकूफ बनाओ. पीडीपी जो कहती है वो करती है.

ध्यान देने वाली बात है कि घाटी की बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की 37 वर्षीय बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना पहला चुनाव लड़ने जा रही हैं. इस सीट से चुनाव लड़ने वाली इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. बिजबेहरा विधानसभा सीट ने जम्मू-कश्मीर को 2 मुख्यमंत्री दिए हैं और दोनों ही मुफ्ती परिवार से हैं. इस सीट पर इल्तिजा समेत कुल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

साल 2015 में हुआ था BJP-PDP का गठबंधन

साल 2015 में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन हुआ था. तब वर्ष 2014 के चुनाव में 87 सीटों में से बीजेपी को 25, पीडीपी को 28, एनसी को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं. तब पीडीपी और बीजेपी ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी. इसमें सीएम बने थे मुफ्ती मोहम्मद सईद. 1 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के 12वें मुख्यमंत्री के तौर इन्होंने शपथ लिया था. डिप्टी सीएम का पोस्ट बीजेपी के खाते में गया था. 7 जनवरी 2016 को अचानक मुफ्ती मोहम्मद सईइ का निधन हो गया. ढाई महीने के बाद 4 अप्रैल 2016 को महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. वहीं उपमुख्यमंत्री बीजेपी के विधायक निर्मल सिंह बने. हालांकि ये गठबंधन चल नहीं पाया और आपसी खींचतान के चलते टूट गया. 

यहां देखिए वीडियो 

 

    follow google newsfollow whatsapp