जनसुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर (PK) अपनी पार्टी की लॉन्चिंग के साथ राहुल गांधी को दिए एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लीडर हैं न कि देश के. देश का नेता बनने में अभी उनको लंबा सफर तय करना है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI का एक सवाल- राहुल गांधी कैसे नेता है? का जवाब प्रशांत किशोर (prashant kishore) ने देते हुए उनकी तुलना इंदिरा गांधी से कर दी. प्रशांत किशोर ने कहा- कांग्रेस की जो दशा या दुर्दशा थी उसमें थोड़ा सुधार हुआ है. इनके 50-55 एमपी थे जो बढ़कर 100 हो गए हैं तो निश्चित तौर पर पार्टी की ताकत बढ़ी है.
पिछले डेढ़ दो साल से राहुल गांधी ने अपने तरीके से जो प्रयास किया है उसका भी उनको फायदा मिला है. इसका फायदा ये है कि कांग्रेस में उनका नेतृत्व अब पूरी तरीके से स्थापित है. जो कांग्रेस पार्टी के हैं, कार्यकर्ता समर्थक हैं, उनको ऐसा लगता है कि राहुल गांधी आगे कांग्रेस को लीड कर सकते हैं. पार्टी को उसके ग्लोरी डेज में ला सकते हैं. इस बात को राहुल गांधी के अपने दो साल के प्रयासों ने सैटल कर दिया है.
राहुल को अभी लंबा सफर तय करना है- पीके
राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लीडर के तौर पर स्थापित तो हो गए हैं, पर वे अभी देश के लीडर नहीं हो पाए हैं. क्योंकि उनकी दादी इंदिरा जी की जीवन में जो सबसे बड़ी हार हुई उसमें उनको 154 सीट मिली थी. वहीं जिसको ( 2024 का चुनाव) राहुल गांधी के जीवन की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है उसमें कांग्रेस ने 99 सीटें मिल हैं. तो, यही अंतर है. यह दर्शाता है कि देश का नेता बनने के लिए राहुल गांधी को अभी लंबा सफर तय करना है.
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जनसुराज की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जनसुराज के साथ वे आगामी बिहार चुनाव में उतरने वाले हैं. इसी बीच जेडीयू के एक बयान ने भी सियासम गर्म कर दिया है. पार्टी के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने कहा है कि प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार के साथ थे. अब अपना दल बनाने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बड़ी निराशा हाथ लगने वाली है. केसी त्यागी का दावा है कि बिहार की सियासत में दो गठबंधन ही कारगर हैं INDIA या NDA.
यह भी पढ़ें:
प्रशांत किशोर की जनसुराज को लेकर CM नीतीश के साथी केसी त्यागी का चौंकाने वाला दावा!
ADVERTISEMENT