INDIA Alliance Meeting: विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की हालिया बैठक को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक सांसद सुनील कुमार पिंटू का बयान वायरल है. 19 दिसंबर को नई दिल्ली के अशोक होटल में हुई INDIA अलायंस की बैठक को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कह दिया है कि इस बैठक में समोसा भी नहीं मिला. सिर्फ चाय-बिस्किट तक रह गई बैठक. इस बयान की खूब चर्चा है. सवाल यह है कि जब JDU इंडिया अलायंस की पार्टनर है, इसके नेता और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बैठक में थे, तो उनके सांसद ऐसा कैसे कह रहे हैं?
ADVERTISEMENT
असल में जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू अपनी ही पार्टी में काफी दिनों से बागी रुख अपनाए हुए हैं. इंडिया की बैठक पर उन्होंने यह बात मजाक उड़ाने के लहजे से कही, जिसे अब शेयर किया जा रहा है. JDU सांसद पिंटू काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं. यह तारीफ इन हदों से गुजर चुकी है कि पार्टी प्रवक्ता यहां तक कह चुके हैं कि अगर आप नरेंद्र मोदी से इतना ही प्रभावित हैं, तो पार्टी से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते.
आखिर कौन हैं ये सुनील कुमार पिंटू?
सुनील कुमार पिंटू बिहार के सीतामढ़ी से आते हैं.वो सीतामढ़ी से ही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से लोकसभा सांसद हैं. दिलचस्प बात ये है कि पिंटू 2019 से पहले तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. वो सांसद बनने से पहले साल 2003 से ही चार बार बीजेपी के विधायक रहते हुए बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में पाला बदलते हुए जेडीयू से सांसदी का चुनाव लड़ा और जीत कर संसद गए.
वायरल बयान भी जान लीजिए
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने INDIA अलायंस की मीटिंग के बाद कहा था कि, ‘गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार इसलिए ही आए थे कि सीट शेयरिंग और नेतृत्व पर फैसला हो, लेकिन कांग्रेस के अड़ियल रवैया की वजह से INDIA गठबंधन की मीटिंग चाय बिस्किट पर ही समाप्त हो गई. 2024 के चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हैं. आने वाले दिनों में अगर सीट शेयरिंग और नेतृत्व पर फैसला नहीं होगा, तो कांग्रेस को ये सोचना है कि गठबंधन को बचाकर रखना है या अपने अड़ियल रवैया को छोड़ना है.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले INDIA अलायंस की बैठक चाय और समोसे तक सीमित थी लेकिन इस बार चाय बिस्किट पर ही सिमट गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व ने हाल ही में कहा था कि उनके पास फंड नहीं है और वो लोगों से चन्दा मांग रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि डोनेशन अभी नहीं आया था इसलिए इस बार की बैठक में चाय और बिस्किट पर ही मामला रह गया, समोसा नहीं आ पाया.’
पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ
पिछले दिनों देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए. पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी को मिली जीत पर पिंटू ने बयान दिया था कि ये नतीजे इस बात पर मुहर लगा रहे हैं कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’. उनके इस बयान पर जेडीयू तिलमिलाते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने कि नसीहत दे दी थी. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि अगर सुनील कुमार नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित है तो उन्हें सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ADVERTISEMENT