Karnataka Exit Poll: कर्नाटक के एग्जिट पोल में INDIA पर NDA भारी, जानिए सीटों का पूरा आंकड़ा

अभिषेक

01 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 1 2024 6:51 PM)

Karnataka Exit Poll: India Today- Axis My India के कर्नाटक के एग्जिट पोल में INDIA पर NDA भारी

NewsTak
follow google news

Karnataka Exit Poll Result 2024: सातवें और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. वैसे तो चुनाव के अंतिम नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन जनता के मन में अब बस इसी बात की जिज्ञासा है कि, इस बार NDA या INDIA कौन ज्यादा सीटें जीत रहा है और किसकी सरकार बन रही है. हालांकि फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए है. आइए आपको बताते हैं कर्नाटक के लिए आए India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के क्या है अनुमान. 

India Today- Axis My India के वोट परसेंटेज पर अनुमान 

कांग्रेस-INDIA- 41 % वोट 

NDA- 55 % वोट 

कर्नाटक के लिए ये है एग्जिट पोल के अनुमान 

कांग्रेस-INDIA- 3 से 5 सीटें 

NDA- 23 से 25 सीटें 

2019 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के नतीजे

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें, तो कर्नाटक में प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 1 और जेडीएस को 2 सीटें मिली थी. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कर्नाटक में इस बार उलटफेर होने वाला है. 

    follow google newsfollow whatsapp