नहीं पता, जेल में रहूंगा या बाहर… ED के सामने तो नहीं गए केजरीवाल पर सिंगरौली पहुंच ये बोले

अभिषेक

02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 12:19 PM)

BJP नेता धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे, हजारों-लाखों केजरीवालों को कैसे गिरफ्तार करोगे.

Arvind Kejriwal News, ED

Arvind Kejriwal News, ED

follow google news

News Tak: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज यानी 2 नवंबर को केजरीवाल को तलब किया था. वह ED के सामने हाजिर नहीं हुए और मध्य प्रदेश(MP) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिंगरौली में प्रचार के लिए चले गए. सिंगरौली में केजरीवाल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि ‘जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे पता नहीं कि मैं जेल में रहूंगा या बाहर?’

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, “दिल्ली में रोज खड़े होकर BJP नेता धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे, हजारों-लाखों केजरीवालों को कैसे गिरफ्तार करोगे. तुम्हारी दस साल से देश में सरकार है. आज देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि देश में कितने स्कूल बनाए. किस-किस का मुंह बंद करोगे.?”

हम अन्ना के आंदोलन से निकले हैं: केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा, “हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं. रामलीला मैदान के स्टेज पर मैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसौदिया बैठते थे. हमें गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ रामलीला मैदान में आती थी, उन्हें कैसे गिरफ्तार करोगे? केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता. हम यहां अपने लिए नहीं आए हैं.”

CM केजरीवाल ने आखिर में कहा कि, ‘जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे पता नहीं कि मैं जेल में रहूंगा या बाहर. लेकिन जहां भी रहूं, आवाज आनी चाहिए कि सिंगरौली में केजरीवाल आया था और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है’.

दरअसल आज केजरीवाल को ED के सामने पेश होना था. लेकिन उन्होंने पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री और AAP के स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी व्यस्तताएं गिनाते हुए ED को जवाब दे दिया.

    follow google newsfollow whatsapp