Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज कल देश भर में खूब चर्चा है. नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिल रही धमकियों के पीछे उसी का हाथ सामने आ रहा है. अब तक तो लॉरेंस बिश्नोई का खूब खौफ था लेकिन अब उसी की हत्या को लेकर सुपारी देने की बात सामने आ रही है. अहमदाबाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की गई है. राज शेखावत नाम के एक शख्स ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. वीडियो में वो ये कहता हुआ दिख रहा है कि, जो भी पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को मारेगा उसको 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे.
ADVERTISEMENT
आइए आपको बताते हैं राज शेखावत ने वीडियो में और क्या-क्या कहा है. इसके साथ ही कौन है ये शख्स?
'लॉरेंस बिश्नोई को मारो मिलेगा 1,11,11,111 रुपये का इनाम'
वीडियो में राज शेखावत ने कहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे. इस वीडियो में वो आगे कहता हैं कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसके यह इनाम की राशि दी जाएगी. उसने लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल जयपुर में हुई हत्या का जिम्मेदार बताया है. शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को देश के लिए खतरा भी बताया है. इसके साथ ही उसने गुजरात की बीजेपी सरकार पर बिश्नोई के संरक्षण को लेकर भी हमला भी बोला है.
अब जानिए आखिर कौन है राज शेखावत?
राज शेखावत के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट के मुताबिक, वो 'क्षत्रिय करणी सेना परिवार' का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. उसने अपने प्रोफाइल में पूर्व. बीएसएफ का सैनिक बताते हुए कारगिल युद्ध और कश्मीर घाटी में 8 वर्षों के उग्रवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा बताया है. शेखावत के इंस्टाग्राम पर साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है. उसने अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लगा रखा है.
अब लॉरेंस बिश्नोई के बारे में भी जान लीजिए
लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी उसका नेटवर्क देश के कई राज्यों के साथ विदेश में कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और दुबई तक फैला हुआ है. उस पर 50 से ज्यादा मुकदमे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी केस में सजा नहीं हुई है. वैसे हर अपराधी जेल से बाहर निकलना चाहता है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई ऐसा अपराधी है, जो जमानत के लिए अपील तक नहीं करता है और उसका कोई वकील भी कभी अदालत में पेश नहीं होता है. लॉरेंस को ऐसा लगता है कि बाहर के मुकाबले में जेल में बैठकर अपराध करना ज्यादा आसान है.
ADVERTISEMENT