बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पहला रिएक्शन, सलमान खान पर बड़ा बयान

सुमित पांडेय

13 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 13 2024 2:21 PM)

Baba Siddique Murder Update: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं. जिसमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

NewsTak
follow google news

Baba Siddique Murder Update: मुंबई में शनिवार को हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह हत्या एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग थी और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन शूटरों की पहचान की है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है. पुलिस अब हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं. जिसमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दावा किया है. गैंग का कहना है कि वे सलमान खान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ संबंध थे. गैंग ने यह भी चेतावनी दी है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह बयान पुलिस के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है, क्योंकि गैंग ने चेतावनी दी है कि उनके "भाई" को नुकसान पहुंचाने पर वे प्रतिक्रिया जरूर देंगे.

लॉरेंस के 9 दिन के मौन व्रत का कनेक्शन भी हत्याकांड से

लॉरेंस बिश्नोई के 9 दिन के मौन व्रत का भी इस हत्याकांड से संबंध जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि मौन व्रत के दौरान बिश्नोई ने इस हत्या की साजिश रची थी. गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी के दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन से जुड़े होने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया.

बाबा पर छह राउंड फायर हुआ, तीन गोलियां लगीं

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं. जिसमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के कैथल से जुड़े तार

मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार कैथल से जुड़े बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुरमेल कैथल जिले के गांव नरड का रहने वाला है, जो साल 2019 में एक युवक की हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद था. उसके बाद जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुंबई चला गया, जहां लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ उसके संबंध बने. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी कैथल जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया था. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी के मां-बाप की मौत हो चुकी है. लंबे समय से अपने गांव में नहीं रह रहा था.

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी. वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नज़र रख रहे थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर कर दी गई हत्या

बता दें कि मुंबई में 12 अक्टूबर, 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने बांद्रा पश्चिम में कई राउंड फायरिंग की, जिसमें बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट में गोलियां लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर में थे.

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस अब मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है और विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

आरोपियों पर केस दर्ज

मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125, और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही, आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27, और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है, जो तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

    follow google newsfollow whatsapp