Election News Live: राहुल गांधी ने 103 बार अडानी, 30 बार अंबानी का लिया नाम! कांग्रेस ने PM मोदी को दिया ये जवाब

अभिषेक

08 May 2024 (अपडेटेड: May 8 2024 4:56 PM)

देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

newstak
follow google news

Lok Sabha Election News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पर कहा, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. '5 उद्योगपति', 'अंबानी' और 'अडानी'. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि, उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?'

कांग्रेस ने पीएम मोदी को दे दिया मुंहतोड़ जवाब  

पीएम मोदी के इसी बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब दे दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए कि अडानी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे. PM मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं लेते. लेकिन सच्चाई ये है कि, 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी 103 बार अडानी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी ने राहुल गांधी के चुनावी रैलियों के भाषणों को भी पोस्ट किया जिनमें राहुल गांधी अडानी-अंबानी पर सीधा हमला बोलते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस ने राहुल गांधी का अलग-अलग डेट का वीडियो भी शेयर किया 

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:38 PM • 08 May 2024

    भाजपा का बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है: प्रियंका गांधी

     

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, 'आज इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. आपको बता दें कि, राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं, उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है. उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ.'

     

  • 02:35 PM • 08 May 2024

    'जनता ने भाजपा, नरेंद्र मोदी और NDA गठबंधन की सरकार से पल्ला झाड़ लिया है'

    पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, 'विधायक ही नहीं इस देश की जनता ने भाजपा, नरेंद्र मोदी और NDA गठबंधन की सरकार से पल्ला झाड़ लिया है. तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं, मैं विश्वास के साथ कहना चाहती हूं कि बिहार से एक भी सीट NDA गठबंधन नहीं जीतने वाला.'

     

  • 02:34 PM • 08 May 2024

    'पीएम मोदी ने रोजगार की बजाय 5 किलो का राशन पकड़ा दिया है'

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'पिछले 10 साल से आपने मोदी की सरकार को परखा है, प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. क्या इन 10 सालों में आपके जीवन में तरक्की आई है? पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया. इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता, आप आत्मनिर्भर नहीं बन सकते. अब समय आ गया है कि आप जागरूक बन जाए.'

     

  • 01:21 PM • 08 May 2024

    लोगों ने INDIA गठबंधन को वोट दिया है: केसी वेणुगोपाल

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'अभी तक की रिपोर्ट साफ है कि तीसरे चरण में भी हमें बहुमत सीटें मिल रही हैं. हमारी पार्टी के नेताओं को पूरा भरोसा है कि, हमने तीसरे चरण में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. भले ही सरकार ने सामान्य चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कई चीजें करने की कोशिश की है, लेकिन लोगों ने INDIA गठबंधन को वोट दिया है.'

     

  • 12:25 PM • 08 May 2024

    शहजादे ने अडानी, अंबानी से उठाया है माल: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. उद्योगपति अंबानी, अडानी लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि, उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?'

     

  • 12:07 PM • 08 May 2024

    मनीष सिसौदिया की जमानत पर 13 मई को होगी सुनवाई

     

  • 12:03 PM • 08 May 2024

    प्रधानमंत्री जान रहे हैं कि इस बार उनका जाना तय है: तेजस्वी यादव

    पीएम नरेंद्र मोदी के बयान कि, 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री जान रहे हैं कि इस बार उनका जाना तय है और इस बार बिहार और पूरे देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही है. तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. हमें पूर्णविश्वास है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.'

     

  • 11:42 AM • 08 May 2024

    बीजेपी सरकार को कोई दिक्कत नहीं है: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'कांग्रेस की सोच रही है ये इच्छाएं पूरी करते हैं. पहले भी लोगों ने देखा है कि जब लोकसभा में इनको लगता था कि, इनकी सरकार दिक्कत में है तब ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे. हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं हैं. सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है. प्रदेश के लोग कांग्रेस की इच्छा पूरी करने वाली नहीं है. ये भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि, सरकार अल्पमत में है. सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.'

     

  • 11:33 AM • 08 May 2024

    PM के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं: मनोज झा

    RJD नेता मनोज झा ने कहा, 'मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढ़ांचा बदला है. PM को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं. PM के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं. आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है.देश के PM की ये जुबान होनी चाहिए? डर(लालू परिवार से) उन्हीं से हैं.'

     

  • 10:53 AM • 08 May 2024

    कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है: पीएम मोदी

    तेलंगाना के करीमनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है. अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है. यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई. BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है.'

     

  • 10:53 AM • 08 May 2024

    पीएम की एक्सपायरी डेट आ चुकी है: कपिल सिब्बल

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस बाबरी मस्जिद का ताला राम मंदिर पर नहीं लगा सके. ये आपको ऐसा बयान देने की क्या जरूरत है? आप ऐसे बयान देते हैं क्योंकि आपको फिक्र हो रही है कि आपकी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है.

     

  • 10:51 AM • 08 May 2024

    मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो

    हरियाणा में करनाल  के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो किया. उन्होनें कहा 'यह देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है. कांग्रेस पार्टी ने कोई काम नहीं किया है। इसलिए उन्हें इसका पछतावा है. वे उम्मीद खो चुके हैं. आपको हमें सभी 10 में जिताना है. 'इस बार पीएम मोदी ने हरियाणा में 400 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस के लोग पूछ रहे हैं कि जब बीजेपी 272 सीटों के साथ सरकार बना सकती है तो उन्हें 400 सीटों की जरूरत क्यों है सरकार मजबूत होगी तो भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसेगी.'

     

  • 10:49 AM • 08 May 2024

     कांग्रेस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा  'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'. हर कोई जानता है कि 'फूट डालो और राज करो' कांग्रेस पार्टी को विरासत में मिली है। कांग्रेस ने 1947 में अंग्रेजों की कुटिल चाल को सफल होने दिया और 2004 से 2014 तक यूपीए अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाने के लिए जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की समिति का गठन किया था और इस समिति ने सिफारिश की थी कि ओबीसी आरक्षण का 6 फीसदी मुसलमानों को दिया जाना चाहिए और बीजेपी और एनडीए ने इसका विरोध किया था उस समय इनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके तो इन लोगों ने एससी, एसटी के अधिकारों पर भी कुठाराघात करने की कोशिश की और कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमानों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए. कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजनकारी है. कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं होंगे और कम से कम सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए'.

     

  • 09:36 AM • 08 May 2024

    संविधान की रक्षा के लिए जान दे सकता हूं: राहुल गांधी

     

  • 09:35 AM • 08 May 2024

    रायबरेली में डेरा डाले हुए हैं प्रियंका गांधी

    श्रीमती प्रियंका गांधी ने रायबरेली में ब्लॉक स्तरीय बैठकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कहा, 'हम साथ मिलकर अन्याय के विरुद्ध न्याय की एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.'

     

  • 09:33 AM • 08 May 2024

    हर कीमत पर संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे: राहुल गांधी

    झारखंड के कोनबीर में राहुल गांधी ने कहा, 'संविधान की रक्षा के लिए हम जान की बाजी लगा देंगे लेकिन हर कीमत पर संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे.'

     

follow google newsfollow whatsapp