4th Phase Election News Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव संपन्न, 20 मई को होंगे पांचवे फेज के मतदान

अभिषेक

13 May 2024 (अपडेटेड: May 13 2024 6:35 PM)

चौथे चरण के मतदान से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस इलेक्शन स्पेशल लाइव ब्लॉग से

NewsTak
follow google news

4th Phase Election News Live: 4th Phase Election News Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग. शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. बंगाल में 75.66 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं जम्मू कश्मीर में सबसे कम 35.75 फीसदी वोट दर्ज किया गया है.

चौथे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुआ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:09 PM • 13 May 2024

    पश्चिम बंगाल अधीर रंजन चौधरी ने कास्ट किया अपना वोट

    कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • 05:46 PM • 13 May 2024

    शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ अभी तक सबसे ज्यादा मतदान

    आंध्र प्रदेश - 68.04 %
    बिहार - 54.14 %
    जम्मू और कश्मीर - 35.75 %
    झारखंड - 63.14 %
    मध्य प्रदेश - 68.01 %
    महाराष्ट्र - 52.49 %
    ओडिशा - 62.96 %
    तेलंगाना - 61.16 %
    उत्तर प्रदेश - 56.35 %
    पश्चिम बंगाल - 75.66 %

  • 05:23 PM • 13 May 2024

    वाराणसी में पीएम मोदी कर रहे रोड शो, कल करेंगे नामांकन दाखिल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

    पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है.

     

  • 04:41 PM • 13 May 2024

    एक्टर रामचरण ने अपनी पत्नी के साथ कास्ट किया वोट

     तेलंगाना: अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने जुबली हिल्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • 03:48 PM • 13 May 2024

    चौथे फेज में दोपहर 3 बजे तक हुआ 52.60 फीसदी मतदान, J&K में हो रही सबसे कम वोटिंग

    आंध्र प्रदेश - 55.49 %
    बिहार - 45.23 %
    जम्मू और कश्मीर - 29.93 %
    झारखंड - 56.42 %
    मध्य प्रदेश - 59.63 %
    महाराष्ट्र - 42.35 %
    ओडिशा - 52.91 %
    तेलंगाना - 52.34 %
    उत्तर प्रदेश - 48.41 %
    पश्चिम बंगाल - 66.05 %

  • 03:33 PM • 13 May 2024

    मीसा को जिताकर लोकसभा में भेजना है और मोदी को चूना लगाना है: लालू यादव

    बेटी मीसा भारती के नामांकन कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद यादव ने समर्थकों से उन्हें जिताने की अपील की, कहा: मीसा को भारी मतदान कर जिताना है, लोकसभा में भेजना है और मोदी को चूना लगाना है. आगे लालू ने पीएम मोदी को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर दी है.

     

  • 03:24 PM • 13 May 2024

    वाराणसी में पीएम मोदी आज रोड शो करेंगे और कल नोमिनेशन दाखिल करेंगे: भूपेंद्र चौधरी

    बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वाराणसी में पीएम मोदी आज रोड शो करेंगे और कल नोमिनेशन दाखिल करेंगे.

     

  • 03:07 PM • 13 May 2024

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने डाला वोट

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने #LokSabhaElection2024 के चौथे चरण के लिए लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • 02:58 PM • 13 May 2024

    मोदी चाहते हैं कि जवानों को मिलने वाला खर्च डिफेंस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए अडानी को मिल जाए: राहुल गांधी

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता और निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी बोले कि' पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोप दी है, वह पैसा चाहते हैं जो पेंशन और कैंटीन सुविधाओं में खर्च हो जवान का रक्षा अनुबंध के रूप में अडानी के पास जाए'.

     

  • 01:45 PM • 13 May 2024

    दोपहर 1 बजे तक 40. 32 फीसदी मतदान हुआ, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग हुई दर्ज

    आंध्र प्रदेश - 40.26 %
    बिहार - 34.44 %
    जम्मू और कश्मीर - 23.57 %
    झारखंड - 43.80 %
    मध्य प्रदेश - 48.80 %
    महाराष्ट्र - 30.85 %
    ओडिशा - 39.30 %
    तेलंगाना - 40.38 %
    उत्तर प्रदेश - 39.68 %
    पश्चिम बंगाल - 51.87 %

  • 01:24 PM • 13 May 2024

    सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए, 93.60 फीसदी बच्चे हुए पास

    CBSE Results Live: सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए, 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए. राज्यवर की बात करें तो सबसे ज्यादा 99.75 फीसदी बच्चे त्रिवंदरुम से पास हुए हैं. उसके बाद विजयवाड़ा से 99.60 और फिर चेन्नई से 99.30 बच्चे पास हुए हैं.

     

  • 01:00 PM • 13 May 2024

    पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहनी हैं तो पहना देंगे, बिहार में बोले पीएम मोदी

    PM Modi: बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर बोला हमला, कहा कि ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ये इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं, अरे भाई, पहना देंगे. उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. 

     

  • 12:37 PM • 13 May 2024

    आंध्र प्रदेश: YSRCP विधायक की एक वोटर के साथ हो गई हाथापाई, जमकर हुई मारपीट

    आंध्र प्रदेश: YSRCP विधायक और राज्य विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार, ए शिवकुमार ने गुंटूर के तेनाली में एक मतदाता पर हमला किया. वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता ने विधायक की लाइन कूदने की कोशिश पर आपत्ति जताई और बिना इंतजार किए अपना वोट डाल दिया. बदले में विधायक ने मतदाता के साथ मारपीट की.

     

  • 12:29 PM • 13 May 2024

    यूपी के रायबरेली पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, करेंगे चुनाव प्रचार

    उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, बहन प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं. आज करेंगे चुनाव प्रचार.

     

  • 12:06 PM • 13 May 2024

    तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कास्ट किया वोट

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ महबूबनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, दिखाई स्याही लगी उंगली.

     

  • 11:51 AM • 13 May 2024

    तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने डाला वोट.

    सिद्दीपेट: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने KVRS स्कूल, सिद्दीपेट, मेडक में मतदान किया.

     

  • 11:45 AM • 13 May 2024

    सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

    आंध्र प्रदेश - 23.10 %
    बिहार - 22.54 %
    जम्मू और कश्मीर - 14.94 %
    झारखंड - 27.40 %
    मध्य प्रदेश - 32.38 %
    महाराष्ट्र - 17.51 ​​%
    ओडिशा - 23.28 %
    तेलंगाना - 24.31 %
    उत्तर प्रदेश - 27.12 %
    पश्चिम बंगाल - 32.78 %

  • 11:38 AM • 13 May 2024

    CBSE ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, 87.98 फीसदी बच्चे हुए पास

    CBSE Board Result: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, 87.98 फीसदी बच्चे हुए पास. राज्यवर की बात करें तो सबसे ज्यादा 99.91 फीसदी बच्चे त्रिवंदरुम से पास हुए हैं. उसके बाद विजयवाड़ा से 99.04 फिर चेन्नई से 98.47 पास हुए हैं.

     

  • 11:30 AM • 13 May 2024

    दिल्ली के बाद जयपुर और लखनऊ के स्कुल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    Bomb Threat: दिल्ली के बाद राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी स्कूल को मिला धमकी भरा मेल, स्कूल को बम से उड़ाने की दी गई धमकी. जयपुर के लगभग 6 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. महेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, निवारू रोड सेंट टेरेसा सहित अन्य स्कूलों को मिला ईमेल. धमकी के बाद पुलिस, एटीएस कमांडो और बम स्क्वायड टीमें मौके पर पहुंचे. बता दें कि सभी स्कूलो को खाली करवा दिया गया है. 

  • 11:13 AM • 13 May 2024

    तेलंगाना: रामा राव ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

    तेलंगाना: बीआरएस नेता केटी रामा राव अपने परिवार के साथ हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

     

follow google newsfollow whatsapp